कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध मामले में वांवे हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
बांबे हाई कोर्ट ने गुरुवार को खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा। अदालत ने 24 जून तक का समय दिया है। गत 12 मार्च को परिपत्र जारी कर राज्यों से मानव जीवन के लिए खतरनाक कुत्तों की नस्लों की बिक्री, प्रजनन और उन्हें रखने की अनुमति अथवा लाइसेंस नहीं देने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ कई अन्य हाई कोर्ट में भी पीआइएल दाखिल की जा चुकी हैं एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस आरिफ डाक्टर की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया।
Post a Comment