50 प्रतिशत बूथों की होगी वेब कास्टिंग, कंट्रोल रूम से नजर
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान और उपद्रवियों से निपटने के लिए संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान के दिन कंट्रोल रूम से प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जाएगी। 50 फीसद बूथों की वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी। इसकी निगरानी चुनाव आयोग भी करेगा।जिले के करीब 1295 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था चल रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसे बूथों को चिह्नित कर जांच की जा रही है। मतदान के दिन कंट्रोल रूम से इन बूथों पर नजर रखी जाएगी और किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर कंट्रोल रूम से संबंधित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारियां चल रही हैं। सीमावर्ती इलाकों, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के अलावा पूर्व में जिन बूथों पर विवाद हुआ था, उन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। चुनाव चुनाव आयोग के निर्देश पर यह तैयारी की जा रही है। एक विधानसभा क्षेत्र में तीन एलईडी लगाई जाएंगी। यह सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी बूथों का सर्वे कर रही है। जिन बूथों पर बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां मतदान से पहले बिजली कनेक्शन का प्रयास किया जा रहा है। कनेक्शन में दिक्कत होने पर वहां जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम सदर लवगीत कौर मतदान केंद्र बूलगढ़ी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए।
Post a Comment