आचार संहिता अब तक 83 एफआईआर

आचार संहिता अब तक 83 एफआईआर

 

आचार संहिता के चलते उल्लंघन में अब तक 83 एफआईआर

आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी प्रत्याशी बाज नहीं आ रहे। अब तक प्रदेश में इसको लेकर 83 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। वहीं, 6 एनसीआर भी दर्ज हुई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वाहनों में बीकन लाइट, झंडे के दुरुपयोग के 1271 मामलों और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2192 मामलों में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए हैं। वहीं, 4298 लाइसेंस निरस्त कर शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। अब तक 19,64,008 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। पुलिस ने 7250 अवैध शस्त्र, 7325 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 376 बम बरामद किए हैं। 1 मार्च से 20 अप्रैल तक कुल 315.37 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं और नकदी जब्त की गई है।

आचार संहिता,FIR

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.