यातायात के पुलिसकर्मी के लिए डीसीपी आरती सिंह द्वारा एसी हेलमेट की पहल

यातायात के पुलिसकर्मी के लिए डीसीपी आरती सिंह द्वारा एसी हेलमेट की पहल


 यातायात के पुलिसकर्मी के लिए डीसीपी आरती सिंह द्वारा एसी हेलमेट की पहल


👉कानपुर यातायात के पुलिसकर्मी के द्वारा सड़क पर ऐसी  तेज धूप और गर्मी में कार्यरत होने को देखते हुए डीसीपी आरती सिंह ने नए तरीके से बने एसी 

⛑️ हेलमेट का सैंपल के तौर पर दो चार प्रमुख चौराहों पर उपलब्ध कराया ।

एक झलक एसी हेलमेट का उपयोग करते हुए तेज तर्रार मध्य  जोन टी आई मनोज सिंह दिखाई दिए।

👉कानपुर में तपती धूप को देखते हुए कानपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए AC हेलमेट बहुत जल्द सभी चौराहे पर ट्रैफिक के कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

👉 एसी हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस को चौराहों पर ट्रैफिक का पालन कराने पर काफी हद तक तपती धूप में  राहत प्रदान करेगा।

👉अभी सिर्फ ट्रायल के लिए सात हेलमेट मिले हैं.. 

एसी हेलमेट का कुछ चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को देने से पुलिस कर्मियों के द्वारा काफी अच्छा फायदा बताया गया।


 कानपुर के मुख्य चौराहों पर एसी हेलमेट पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।

यातायात,पुलिसकर्मी, डीसीपी,हेलमेट

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.