इंदिरा नगर कल्याणपुर के बुद्धा पार्क जंगल में लगी भीषण आग, चार गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी
इंदिरा नगर कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा पार्क स्थित जंगल के एक कोने से धुआ निकलता दिखाई पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते मौके से आग की लपटें दिखाई दी। आग तेजी से जंगल में फैलने लगी और देखते ही देखते बुद्धा पार्क से होते हुए आग यूनिवर्सिटी के जंगल तक पहुंच गई।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा पार्क के घने जंगल में रविवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग बुद्धा पार्क के जंगल से होते हुए छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के जंगल तक पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर है अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।घटना सुबह लगभग 10:00 बजे की है। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि कोई नुकसान होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। बुद्धा पार्क स्थित जंगल के एक कोने से धुआ निकलता दिखाई पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते मौके से आग की लपटें दिखाई दी। इसके बाद हवा के साथ आग तेजी से जंगल में फैलने लगी और देखते ही देखते बुद्धा पार्क से होते हुए आग यूनिवर्सिटी के जंगल तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय सेठ ने बताया की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ों को लगाया गया है। दोपहर 12:00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक बड़े भूभाग पर आग का प्रभाव है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं
Post a Comment