दहेज के वास्ते तीन तलाक बोला, घर से निकाला

दहेज के वास्ते तीन तलाक बोला, घर से निकाला


 दहेज के लिए महिला को तीन तलाक बोला, घर से निकाला

क्वार्सी क्षेत्र में एक महिला को उसके शौहर ने दहेज के लिए तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। शौहर समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। जवां क्षेत्र के गांव रठगांव निवासी नजमा ने तहरीर में कहा है कि उनका निकाह सात वर्ष पहले हमदर्द नगर डी निवासी शफात अली के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। करीब पांच महीने पहले शफात नजमा को लेकर मंजूरगढ़ी में अलग रहने लगा, मगर वहां भी उससे मारपीट करता था। 17 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे शफात ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे (नजमा) घरवालों ने कार की मांग पूरी नहीं की। न ही ईदी भेजी। इसके बाद उसने नजमा से मारपीट की। लोहे की राड से हमला किया। शफात ने इसके बाद तीन तलाक बोलते हुए बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा ने बताया कि शफात अली, सास किशवर, ससुर शफीक, ननद शाफिया व ननदोई आसिफ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

दहेज,तीनतलाक,घर

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.