मतदाता सूचियों से नाम गायब तो कहीं पर्ची नहीं

मतदाता सूचियों से नाम गायब तो कहीं पर्ची नहीं


मतदाता सूचियों से नाम गायब तो कहीं पर्ची नहीं

चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद भी मतदाता सूचियों में सुधार नहीं हो सका है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जिले में मतदान होना है। प्रशासनिक अफसरों का जोर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने पर है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, गली, मुहल्लों तक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इन अभियानों से इतर, मतदाता सूचियों से लोगों के नाम गायब होने से मतदान प्रतिशत बढ़ने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी शिकायतें लगातार अफसरों के सामने आ रही हैं। लोगों का आरोप है कि बीएलओ स्तर से बनाई गई 



मतदाता सूची से मनमाने तरीके से मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। आरोप है कि हाल में ही मेयर, पार्षद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने मतदान किया था। अब लोकसभा चुनाव में बिना किसी कारण के उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। मतदाता पर्ची न मिलने की भी शिकायत शहर में बड़ी संख्या में मतदाताओं को अभी तक बीएलओ द्वारा लोकसभा चुनाव की वोटर पर्चियां उपलब्ध नहीं करायी गई हैं। जबकि अब मतदान में चार दिन का समय रह गया है। वोटर पर्ची न मिलने से तमाम मतदाता चिंतित बने हुए हैं। मतदाताओं का कहना है कि वोटर पर्ची न मिलने से उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने व मतदान करने में काफी दिक्कतें होगी। 

मतदाता,मेयर,पार्षद,सूची

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.