देश की संपत्ति पर डाका नहीं डालने देंगे: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदू- मुसलमान की राजनीति करने वाली कांग्रेस की नजर देश की 55 प्रतिशत संपत्ति पर है। कहा कि विदेश जनसभा को संबोधित में कांग्रेस की करते राजनाथ सिंह नीतियों का प्रचार-प्रसार करने वाले एक नेता अमेरिकी विरासत कानून की सिफारिश कर रहे हैं। बाप की संपत्ति बेटे की जगह सरकार को देने की वकालत कर रहे हैं। भाजपा सरकार जब तक है देश की संपत्ति पर डाका नहीं डालने देंगे। राजनाथ ने गुरुवार को कानपुर देहात में इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में हुई जनसभा में सपा व कांग्रेस पर तीखे वार किए। इससे पहले उन्होंने लखीमपुर खीरी में पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की नामांकन सभा को संबोधित किया।
Post a Comment