राम मंदि: आज से फिर शुरू हो जाएंगे वी आईपी दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल

राम मंदि: आज से फिर शुरू हो जाएंगे वी आईपी दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल

 

राममंदिर: आज से फिर शुरू हो जाएंगे VIP दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल

रामनवमी मेले की वजह से रोकी गई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था शनिवार से फिर शुरू हो जाएगी। राममंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी मेले में भारी भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन व पास के माध्यम से होने वाले दर्शन पर रोक लगा दी थी। 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिन्होंने पहले से ही स्लॉट बुक कर लिए थे, उनके पास भी निरस्त कर दिए गए थे। अब पास के माध्यम से दर्शन व आरती में शामिल होने की व्यवस्था फिर बहाल कर दी जाएगी। इस श्रेणी में दर्शन की सुविधा सुबह सात बजे से रात नौ बजे के मध्य दो-दो घंटे के छह अलग-अलग स्लाॅट में मिलती है।

राममंदिर,आरती

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.