10 सााल में विकास का गवाह बना बुन्देलखण्ड-योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज का बुंदेलखंड में और 10 साल पहले के बुंदेलखंड में जमीन आसमान का अंतर है. याद करिए यहां 10 वर्ष पहले खनन, जंगल, भू-माफिया हावी थे यहां जंगलों में डकैतों का आतंक था, यही कांग्रेस और सपा माफियाओं की संरक्षक है. ये यहां से जनप्रतिनिधि चुनकर भेजते थे, फिर यही लोग जनता का खून चूसने का काम करते थे.
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांदा जिले के पैलानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा देश में सिर्फ एक ही बयार चल रही है. 'जो राम को लाए
बुंदेलखंड में बनी तोप से पाकिस्तान वालों की पेंट भीगती है।
Post a Comment