चौथे चरण में 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के1717 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में हुआ कैद
लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में कुल 62.90 फीसदी मतदान
कानपुर में 52.90%, अकबरपुर सीट पर 57.28% वोट पड़े
कानपुर में 2019 से 2% अधिक तो अकबरपुर में 1% कम मतदान हुआ
- पश्चिम बंगाल - 76.0% , मध्य प्रदेश - 68.7%, झारखंड - 63.4%, तेलंगाना - 61.4%, आंध्र प्रदेश - 68.1%, उत्तर प्रदेश - 57.9%, ओडिशा - 63.9%, बिहार - 55.9%, महाराष्ट्र - 52.8%, जम्मू-कश्मीर - 36.7%
- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
Post a Comment