सरकारी स्कूलों में 40 मिनट का होगा पीरियड, आधा घंटे का लंच

सरकारी स्कूलों में 40 मिनट का होगा पीरियड, आधा घंटे का लंच

 

सरकारी स्कूलों में 40 मिनट का होगा पीरियड, आधा घंटे का लंच

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शीघ्र ही निजी स्कूलों की भांति शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन आठ विषयों के पीरियड चलेंगे। प्रत्येक कक्षा में 40 मिनट का एक पीरियड होगा। 30 मिनट का लंच होगा, जिसमें मिड डे मील का वितरण कराया जाएगा। सुबह 15 मिनट प्रार्थना सभा के लिए होंगे। प्रधानाध्यापक पूरे सप्ताह की सारणी बनाकर बोर्ड पर चस्पा करेंगे, शिक्षकों को उसी के अनुसार पढ़ाना होगा। महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) ने नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। अरसे से पुराने ढर्रे पर चलते रहे परिषदीय स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने को नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को भाषा (हिंदी व अंग्रेजी), गणित व विज्ञान में दक्ष बनाने की कवायद हो रही है। जनपद में 2115 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलियन (कंपोजिट) विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों को आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 17 पैरामीटर (बिजली, पानी, शौचालय, हैंडवास यूनिट, रंगाई-पुताई, टाइलीकरण, बच्चों को 6 नई व्यवस्था से ब प्रत्येक विषय नियमित रूप से पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों के शैक्षिक स्तर में बड़ा बदलाव होगा। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। डा. राकेश कुमार सिंह, बीएसए चाहरदीवारी, भवन का जीर्णोद्धार आदि) पर कार्य कराते हुए चमकाया जा रहा है। 500 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं तैयार हो चुकी हैं, जिनमें बच्चे ओडियो-वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। विभाग की मंशा इन स्कूलों को निजी स्कूलों के सापेक्ष खड़ा करने की है। अब स्कूलों में सुव्यवस्थित पठन-पाठन की तैयारी है। इसके लिए पढ़ाई का टाइम टेबल (समय सारणी) तैयार  किया जाएगा। प्रत्येक विषय में 40-40 मिनट के पीरियड होंगे। प्रतिदिन आठ पीरियड चलेंगे। पढ़ाई के बीच ही खेल गतिविधियां के लिए भी नियमित रूप से समय निकाला जाएगा। खेल सामग्री का बजट स्कूलों को भेजा जा चुका है। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस तरह मई में लगभग 20 दिन इसी शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी,स्कूलों,40,मिनट,पीरियड,लंच

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.