पश्चिम बंगाल से पकड़ा 50 हजार का इनामी गैंगस्टर,पकड़कर लाई अलीगढ़ पुलिस
अलीगढ़ के थाना जवां पुलिस ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो वर्ष से फरार चल रहा था। ये कार्यवाही सर्विलांस और जवां पुलिस की संयुक्त रूप से की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इनामी मोहम्मद इमरान पुत्र सलीम निवासी हमदर्द नगर गोल मार्केट थाना सिविल लाइन का रहने वाला है।इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।लूटपाट के अपराध के बाद दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में दो वर्ष से फरार अपराधी पश्चिम बंगाल जाकर बस गया था। यहां वह अपनी चल-अचल संपत्ति भी बेच गया था। पचास हजार के इनामी इस अपराधी के पीछे लगी पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से ही गिरफ्तार किया है। 19 मई को उसे जेल भेज दिया गया।
इसी आधार पर पुलिस की स्वाट-सर्विलांस टीम पश्चिम बंगाल के 24 परगना उत्तर भाटापार थाना क्षेत्र के न्यू कोर्ट रोड पहुंच गई। जहां उसे गिरफ्तार किया गया। वहां पश्चिम बंगाल पुलिस को जानकारी देने के बाद उसे यहां लाया गया और जवां पुलिस ने उसे जेल भेजा है। इस दौरान पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह वहां फेरी लगाने का धंधा कर रहा था। इस गिरफ्तारी में स्वाट व सर्विलांस टीम शामिल रही।
Post a Comment