बिना आंच के ही कढ़ाई में तली पूड़ियां, BJP की महिला नेता का वीडियो वायरल, बढ़ती प्रचण्ड गर्मी में अद्भुत नजारे -मध्यप्रदेश

 

बिना आंच के ही कढ़ाई में तली पूड़ियां, BJP की महिला नेता का वीडियो वायरल, बढ़ती प्रचण्ड गर्मी में अद्भुत नजारे -मध्यप्रदेश

बिना आंच के ही कढ़ाई में तली पूड़ियां, BJP की महिला नेता का वीडियो वायरल, बढ़ती प्रचण्ड गर्मी में अद्भुत नजारे -मध्यप्रदेश


देशभर के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी ने कोहराम मचा रखा है. इस कड़ी में मध्यप्रदेश में भी पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों को हलकान कर रखा है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोग किस कदर गर्मी से हाल बेहाल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर में भी सामने आया है. इस वीडियो में शहर की एक BJP नेता अपने घर की छत पर कढ़ाई रख बिना आंच के पूड़ियां तलती नजर आ रही हैं. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो श्योपुर शहर के पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाली बीजेपी नेत्री कल्पना राठौर का है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कल्पना गैस चूल्हे या अन्य किसी दूसरे उपकरण के बिना ही छत पर रखी कढ़ाई में तेज धूप के बीच पूड़ियां तल रही हैं

भाजपा नेत्री कल्पना राठौर का कहना है कि भीषण गर्मी को देखकर उनके मन में आया कि क्यों न तेज धूप और भीषण तापमान में कढ़ाई में पूड़ियां बनाई जाएं. इसके लिए उन्होंने तेज धूप में 3 घंटे के लिए कड़ाई रखी. जब कड़ाई गर्म हो गई तो उसमें तेल डाल दिया और फिर पूड़ियां और पोंगे तले कि गर्मी के सीजन में देश के अलग अलग हिस्सों से वीडियो सामने आ रहे हैं. कोई पापड़ सेंक रहा है तो कोई पूडियां तल रहा है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने गर्मी की प्रचंडता दिखाने के लिए रेत पर पापड़ सेंके थे.

बिना आंच के ही कढ़ाई में तली,पूड़ियां,BJP,महिला,नेता ,वीडियो,वायरल,प्रचण्ड,गर्मी,अद्भुत,नजारे,मध्यप्रदेश

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.