कानपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी..
शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के एक नामचीन स्कूल को धमकी,दक्षिण और अन्य जोन के स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना,स्कूल प्रबन्धन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.
लखनऊ के बाद कानपुर के भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल मिलने से खलबली मच गई है। सोमवार को एक स्कूल को ईमेल पहुंचा जिसके बाद पूरे परिसर को बम निरोधक दस्ते से चेक कराया गया। इस बीच मंगलवार को नौ और स्कूलों को धमकी मिली है।
अंग्रेजी और उर्दू के तालमेल से लेटर मेल किया गया है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कूलों को धमकी भरा जो मेल आया है, वह अंग्रेजी भाषा है। इसमें कई उर्दू शब्दों को इस्तेमाल किया गया है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि भारत से यदि कोई ई-मेल भेजा जाता है तो उसमें आईएन लिखा होता है लेकिन धमकी भरे ई-मेल में यूएन लिखा है। अब तक गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूलों व प्रतिष्ठानों में धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं। पुलिस की जांच में यह सभी फर्जी पाए गए हैं।
Post a Comment