मेरी काली जुबान है,मुझसे बुरा बर्ताव करने वालों को दिल से श्राप देती हूॅ- फराह खान

 

मेरी काली जुबान है,मुझसे बुरा बर्ताव करने वालों को दिल से श्राप देती हूॅ- फराह खान

मेरी काली जुबान है,मुझसे बुरा बर्ताव करने वालों को दिल से श्राप देती हूॅ- फराह खान


शो पर बातचीत के दौरान जब कलाकारों से पूछा गया कि क्या वह बदला लेने में विश्वास करते हैं। इस पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनिल ने अपनी राय साझा की। अनिल ने कहा कि उन्हें अच्छा काम कर के बदला लेना पसंद है।फराह खान बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। 

    

               हाल ही में, फराह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनीं, जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ खूब मस्ती की और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारे खुलासे किए। नौवें एपिसोड की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई, जब दोनों मेहमान फराह और अनिल कपूर अपने डांस मूव्स के साथ स्टेज पर पहुंचे, और फिर शो के मजाकिया होस्ट कपिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक में उतर गए।



बुरा व्यवहार करने वालों को श्राप देती हैं फराह
शो पर बातचीत के दौरान जब कलाकारों से पूछा गया कि क्या वह बदला लेने में विश्वास करते हैं। इस पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनिल ने अपनी राय साझा की। अनिल ने कहा कि उन्हें अच्छा काम कर के बदला लेना पसंद है। हालांकि, फराह ने कहा कि वह बदला लेने में विश्वास नहीं करती हैं और नेगेटिव लोगों के प्रति अच्छी भावनाएं भी नहीं रखती हूं। मैं तो चाहती हूं कि मेरा नुकसान करने के बाद उनका जितना भी नुकसान हो, उतना कम है।

काली,जुबान,बुरा,बर्ताव,दिल ,श्राप,फराह,खान

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.