केस्को के गर्मी को लेकर सारे वादे खोखले साबित हुए
कहीं सात घंटे तो कहीं पूरी रात बिजली नहीं आई, 405 ट्रांसफार्मरों पर जरूरत से ज्यादा लोड
शहरमें प्रचंड गर्मी में धड़ाम हुई बिजली व्यवस्था से चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर, केबल, एबीसी केबल, एचटी व एलटी सर्किट बार-बार फुंक रहे हैं। इस वजह से कहीं सात घंटे बिजली नहीं रही तो, कहीं पूरी रात। इन्वर्टर तक जवाब दे गए। लोगों ने घरों के बाहर हाथ पंखा डुलाते रात काटी। परेशान उपभोक्ता केस्को के हेल्पलाइन नंबर में धड़ाधड़ शिकायतें कर रहे हैं तो एक्स पर पोस्ट कर भड़ास निकाल रहे हैं। बता दें वर्तमान में शहर के 405 ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं।
शास्त्रीनगर में फीडर की सीटी फुंकी, रातभर नहीं आई बिजली
शास्त्रीनगर सबस्टेशन के अंतर्गत सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर की सीटी फुंक गई, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर की सप्लाई बाधित हुई और रात भर बिजली नहीं आई। उसको किसी तरह सही किया गया तो फेज न आने की दिक्कत शुरू हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने सब स्टेशन में जाकर नाराजगी जाहिर की। दोपहर में फिर से बिजली गुल हो गई। कुछ कुछ देर के बाद ट्रिपिंग होती रही।
शास्त्रीनगर सबस्टेशन के अंतर्गत सोमवार देर रात ट्रांसफार्मर की सीटी फुंक गई, जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर की सप्लाई बाधित हुई और रात भर बिजली नहीं आई। उसको किसी तरह सही किया गया तो फेज न आने की दिक्कत शुरू हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने सब स्टेशन में जाकर नाराजगी जाहिर की। दोपहर में फिर से बिजली गुल हो गई। कुछ कुछ देर के बाद ट्रिपिंग होती रही।
गोविंदनगर में एबीसी लाइन में फॉल्ट, सोमवार रात गई बिजली मंगलवार रात भी न आई
गोविंदनगर बिजली खंड के ई-ब्लॉक सबस्टेशन के अंतर्गत एबीसी लाइन में सोमवार देर रात करीब एक बजे फॉल्ट हुआ। तेज धमाके के साथ लाइन से जुड़े 400 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से सप्लाई ठप हो गई। इसकी वजह से क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आई। इन्वर्टर जवाब दे गए, पानी का संकट भी गहरा गया। सुबह दस बजे के बाद कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आती-जाती रही। केस्को कर्मियों ने शटडाउन लेकर केबल जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन धुआं निकलने लगा। मंगलवार देर रात तक सप्लाई चालू कराने का प्रयास जारी था।
गोविंदनगर बिजली खंड के ई-ब्लॉक सबस्टेशन के अंतर्गत एबीसी लाइन में सोमवार देर रात करीब एक बजे फॉल्ट हुआ। तेज धमाके के साथ लाइन से जुड़े 400 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से सप्लाई ठप हो गई। इसकी वजह से क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आई। इन्वर्टर जवाब दे गए, पानी का संकट भी गहरा गया। सुबह दस बजे के बाद कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आती-जाती रही। केस्को कर्मियों ने शटडाउन लेकर केबल जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन धुआं निकलने लगा। मंगलवार देर रात तक सप्लाई चालू कराने का प्रयास जारी था।
दहेली सुजानपुर में एचटी लाइन धमाके के साथ टूटी, सात घंटे लग गए बनाने में
दहेली सुजानपुर में सुबह करीब पांच बजे एचटी लाइन में धमाका हुआ, जिससे 400 केवीए क्षमता के रामपुरम फेज वन ट्रांसफार्मर की सप्लाई गुल हो गई। इसको दुरुस्त करने में सात घंटे से अधिक समय लगा। आपूर्ति बहाल होने के बावजूद बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आई। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायतें की। नौबस्ता खंड के के-ब्लॉक किदवई नगर क्षेत्र में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की वजह से कई बार फ्यूज उड़ा। मंगलवार को भी फिर से दिक्कतें शुरू हो गई। यहां करीब एक घंटे का समय लेकर अंडरलोड ट्रांसफार्मर पर क्षेत्र का लोड डाला गया।
दहेली सुजानपुर में सुबह करीब पांच बजे एचटी लाइन में धमाका हुआ, जिससे 400 केवीए क्षमता के रामपुरम फेज वन ट्रांसफार्मर की सप्लाई गुल हो गई। इसको दुरुस्त करने में सात घंटे से अधिक समय लगा। आपूर्ति बहाल होने के बावजूद बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आई। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायतें की। नौबस्ता खंड के के-ब्लॉक किदवई नगर क्षेत्र में ओवरलोड ट्रांसफार्मर की वजह से कई बार फ्यूज उड़ा। मंगलवार को भी फिर से दिक्कतें शुरू हो गई। यहां करीब एक घंटे का समय लेकर अंडरलोड ट्रांसफार्मर पर क्षेत्र का लोड डाला गया।
Post a Comment