पहले मतदान फिर जलपान-डा. समरदीप पाण्डेय

 

पहले मतदान फिर जलपान-डा. समरदीप पाण्डेय


पहले मतदान फिर जलपान-डा. समरदीप पाण्डेय

जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय भा0ज0पा0 के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य गिनाते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की    

उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही  है मैं जनता से निम्न मुद्दों को याद कर वोट देने की अपील करते हुए यह निवेदन करना चाहता हूॅ कि  13 मई 2024 देश के हित में मतदान करें देश का हित करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जिन्होंने कोरोना काल में देश के 135 करोड़ भारत वासियों को वैक्सीन देकर एवं गरीब परिवार वाले हिंदू मुसलमान सिक्ख किसी भी धर्म मजहब को मानने वाला भारतवासी को अन्न देकर जान बचाने का काम किया है । और गरीब परिवार की माताएं बहने जो सूर्य उदय से पहले लोक लाज के भय से शौच को जाती हैं। ऐसी बहनों के घर में शौचालय बनवाने का काम किया। गरीबों को छत देने का काम किया। गरीब बेटियों की शादी में चाहे हिंदू हो चाहे मुसलमान सिक्ख सभी को समान रुप से 51 हजार रुपए का सहयोग किया ‌। धारा 370, और राम मंदिर जैसे मुख्य मुद्दों को सुलझाने का काम किया। सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम किया। श्रमिकों को श्रम कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख के मुफत इलाज की सुविधा देने का काम किया है। ऐसे देश के प्रधानमंत्री जो गरीब मां के बेटे हैं। जो देश का नाम पूरे विश्व में कर रहे हैं। जिन्होंने ऐसा कार्य किया की यूक्रेन के युद्ध में चाहे किसी देश का नागरिक हो अगर उसके हाथ में तिरंगा है। और मुंह में भारत माता की जय है। निश्चित वह सुरक्षित अपने देश पहुंचा है। हम कानपुर देहात के देवेंद्र सिंह भोले एवं कानपुर नगर से रमेश अवस्थी के पक्ष में इन मुद्दों का ध्यान करते हुए। जनता से मतदान करने की अपील करता हूं।(प्रायोजित)

पहले मतदान फिर जलपान

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.