लगातार कार्यवाही के बाद भी नहीं थम रहा अवैध खनन का सिलसिला- अकराबाद थाना क्षेत्र अलीगढ़
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में काफी समय से चल रहा अवैध रूप से मिट्टी का खनन का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे खनन माफियाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है। हालांकि उसे रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं इलाका पुलिस अपना पूरा जोर लगा रही है। उसके बाबजूद भी रात के समय खनन माफिया कहीं न कहीं अवैध खनन करते नजर आ रहे हैं। इसी के चलते अकराबाद थाना पुलिस ने गांव गोपी के पास से अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन व मिट्टी से भरे डंपर को पकड़ कर कार्रवाई की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी दुलीचंद यादव ने बताया है कि पुलिस टीम जीटी रोड पर गस्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि गांव मानई के पास कुछ लोग जेसीबी मशीन से खुदाई कर डंपरों से अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि रात के एक बजे जेसीबी मशीन से डंपरों में मिट्टी भरकर भेजी जा रही थी। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर खनन करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण वह जेसीबी व मिट्टी से भरे डंपर को मौके पर छोड़कर भाग गए। उसके बाद पुलिस ने मौके से बरामद हुई जेसीबी मशीन व मिट्टी से भरे डंपर को थाने लाकर दाखिल करते हुए मामले की जानकारी खनन अधिकारी को दी गई है। आगे की कार्यवाही खनन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी।
Post a Comment