मोदी 3.0 मंत्री मण्डल की नई सूची, कुछ पुराने कुछ नए चेहरे के साथ

मोदी 3.0 मंत्री मण्डल की नई सूची, कुछ पुराने कुछ नए चेहरे के साथ

मोदी 3.0 मंत्री मण्डल की नई सूची, कुछ पुराने कुछ नए चेहरे के साथ जारी

अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया है. राजनाथ सिंह एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे.

 पीएम मोदी (PM Modi) कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया है. राजनाथ सिंह एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे. वहीं अगर सहयोगी दलों की बात करें तो जीतन राम मांझी को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण और के राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है. जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. जदयू नेता ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री बनाया गया है. 


राजनीतिक दलनाममंत्रालय
JDUललन सिंहपंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी
LJP (R)चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण
HAMजीतन राम मांझीसूक्ष्म एवं लघु उद्योग
JDSएचडी कुमारस्वामीभारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय
TDPके राममोहन नायडूनागरिक उड्डयन
राजनीतिक दलनाममंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
RLDजयंत चौधरीकौशल विकास
शिवसेनाप्रतापराव जाधवआयुष मंत्रालय
सहयोगी दलों के राज्य मंत्री
सहयोगी दलों के 4 राज्यमंत्री पीएम मोदी कैबिनेट में होंगे. जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं टीडीपी नेता डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी को ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. आरपीआई के रामदास आठवले को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. अपना दल की अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्यमंत्री की कमान दी गयी है. 

राजनीतिक दलनाममंत्रालय
TDPडॉ चंद्रशेखर पेम्मासानीकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
JDUरामनाथ ठाकुरग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय
RPIरामदास आठवलेसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
अपना दलअनुप्रिया पटेल
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

बताते चलें कि मोदी सरकार में सहयोगी दलों के 11 मंत्री बनाए गए हैं. 5 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री.जनता दल यूनाइटेड से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को कैबिनेट और रामनाथ ठाकुर को राज्य मंत्री बनाया गया है.  वहीं टीडीपी की तरफ से के राममोहन नायडू को कैबिनेट और डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री बनाया गया है. 




Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.