कानपुर, यातायात पुलिस ने फिर कसी कमर, नाबालिगों को वाहन, पैरेन्ट्स का चालान कर यातायात पुलिस ने एक नसीहत देने का कार्य किया है
कानपुर शहर में बढ़ता हुआ ट्रैफिक व बढ़ते हुए हादसे देखने को आए दिन मिला करते हैं। जहां कम उम्र के बच्चे तेजी के साथ अपनी स्कूटी, मोटरसाइकिल, व कार आदि चलते हुए देखे जाते हैं। स्पीड इतनी तेज होती है। कि अगर कोई वाहन के सामने आ जाए तो उसकी शामत आ गई समझिए। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक प्रण लिया है। कि वह पूरे कानपुर शहर में जहां भी नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाते देखेंगे वहीं पर उनका नाम पता नोट करके चालान काट देंगे। जिसका जिम्मेदार बच्चों के माता-पिता को माना जाएगा। आज पनचक्की चौराहे के पास एसीपी सृष्टि सिंह के नेतृत्व में नाबालिक बच्चे जो की अलग-अलग स्कूलों से घर लौट रहे थे। उन्हेंरोक कर समझने का काम किया गया। और उनके मां-बाप को सबक सिखाने के लिए चालान भी काटे गए। जब मीडिया ने एसीपी से पूछा की अभियान कब तक चलेगा तो एसीपी ने बोला कि जब तक नाबालिक बच्चों के हाथों में स्कूटी, और मोटरसाइकिल रहेगी तब तक। जिनका साफ इशारा यह था की अभियान को और तेज करके नाबालिक बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी सबक सिखाने का काम यातायात पुलिस बराबर करती रहेगी। यह एक सराहनीय कार्य है। ताकि ताकि बच्चों की जान के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले लोगो की जान भी बच सके।
Post a Comment