डॉ. समरदीप पांडेय ने कानपुर सांसद श्री रमेश अवस्थी जी को तुलसी का पौधा देकर शिष्टाचार भेंट की
आज भाजपा किसान मोर्चा जूही मंडल के वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी डॉक्टर समरदीप पांडेय (मंडल महामंत्री) ने भारतीय जनता पार्टी कानपुर सांसद बड़े भाई श्री रमेश अवस्थी जी के निज निवास पर जाकर सबके आराध्य माता तुलसी का पौधा देकर शिष्टाचार भेंट किया l एवं उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी प्राप्त किया साथ ही पार्टी की नीतियों को लेकर नगर की राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की इस अवसर पर हमारे साथ उपस्थित रहे भाजपा किसान मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी डॉक्टर समरदीप पांडेय मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा जूही मंडल
Post a Comment