भारत को मिली तीसरे मेडल की बढ़त, स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक
नीलिंग पोजिशन
भारतीय शूटर ने पहले सीरीज की शुरुआत 9.6 के साथ की थी इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगले चार शॉट 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 का लगाते हुए छठा स्थान हासिल किया. दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 के शॉट्स लगाए. शुरुआती 10 शॉट में से दो बार उन्होंने अंडर 10 मारा. तीसरी सीरीज में स्वप्निल ने बेहतर खेल दिखाते हुए 10.5, 10.4, 10.3, 10.2 और 10.2 का अंक हासिल किया. इस पोजिशन में कुल 153.3 अंक हासिल किया.
प्रोन पोजिशन
प्रोन की पहली सीरीज में स्वप्निल ने 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, और 10.5 अंक हासिल किए. हर एक शॉट 10.5 से उपर रहा और अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. पांचवीं सीरीज में भारतीय शूटर ने 10.8, 10.2, 10.5, 10.4 और 10.3 का निशाना लगाया. छठी सीरीज में स्वप्निल ने 10.5, 10.4, 10.4, 10.2 और 10.4 का शॉट लगाते हुए 5वां स्थान बनाए रखा है.
स्टैंडिंग पोजिशन पहली सीरीज में भारतीय शूटर ने 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, और 10.0 का शॉट लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है. आठवीं सीरीज में स्वप्निल ने 10.6, 10.3, 9.1, 10.1 और 10.3 शॉट्स लगाया. अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच चुके है.एलिमिनेटर
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने मंगलवार को हुए क्वालीफायर राउंड में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में कुल 590 के स्कोर करते हुए फाइनल में पक्की की थी. उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 अंक हासिल किए. इसी इवेंट में दूसरे भारतीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह का कुल स्कोर 589 रहा. महज एक अंक से वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. चीन के लियू युकून (594) ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई.
शूटिंग में भारत को मिले अब तक 2 मेडल
Post a Comment