September 2024

बारावफात पर निकलने वाले जुलूस.ए.मोहम्मदी के लिए सारी तैयारियों पूरी

बारावफात पर निकलने वाले जुलूस.ए.मोहम्मदी के लिए सारी तैयारियॉ पूरी

कानपुर। बारावफात के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मुस्लिम बहुल इलाकों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। घरों पर हरे झंडे भी लगाए गए हैं। जुलूस के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

लाल कॉलोनी में बनाया व्हाइट हाउस बाबूपुरवा में विदेशी मस्जिदों के प्रतिरूप बनाए गए हैं। वहीं जूही लाल कॉलोनी में राजस्थानी महल बनाया गया है। सफेद रंग के बोर्ड पर विशेष कारीगरी की मदद से इसे भव्यता के साथ तैयार किया गया है। इसे व्हाइट हाउस नाम दिया गया है।


सोमवार को बारावफात पर जुलूस-ए-मोहम्मदी सुबह आठ बजे मस्जिद से निकाला जाएगा। जुलूस में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसका समापन मोहल्ला मस्जिद पर सामूहिक दुआ के बाद होगा। आयोजकों ने सारी तैयारी करते हुए मुबल्लिगों को जिम्मेदारी बांट दी है। दूसरी ओर मुस्लिम आबादी वाले मोहल्लों को हरे रंग की झालर से सजाया गया है। कई स्थानों पर सजावट की गई। पूरे दिन झंडों की बिक्री भी चलती रही। पुलिस ने सुरक्षा के लिए सारी तैयारी कर ली है। ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

बारावफात के जुलूस के कारण प्रशासन ने लिया निर्णय, सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स तैनात


कानपुर में बारावफात के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया हैण् इसके चलते शहर के कई रूट पर यातायात परिवर्तन किया गया हैण् इसके अलावा जुलूस के मद्देनजर कई प्रमुख चौराहों पर फोर्स लगाई है
 बारावफात के जुलूस के चलते कानपुर शहर में यातायात विभाग के द्वारा 16 सितंबर को ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. यातायात विभाग के द्वारा शहर के कई प्रमुख चौराहों व मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. सोमवार दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था जुलूस के खत्म होने तक जारी रहेगी. लोगों को किसी तरह की समस्या न हो सके. इसको लेकर कई प्रमुख चौराहों पर फोर्स भी लगाई गई है. ऐसे में आप जब आप घर से निकलें तो डायवर्जन को जरूर फॉलो करें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

(Traffic Diversion in Kanpur)

 जाने किन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन


       घंटाघर से मूलगंज की तरफ जाने वाले वाहन कोपरगंज या एक्सप्रेस वे रोड से होते हुए जाएंगे.

  • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कोतवाली नहीं जाएगा. ऐसे वाहन उर्सला कट से यू-टर्न लेकर जाएंगे.
  • उर्सला कट से वाहन परेड की तरफ नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन यू टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • कोतवाली चौराहा से परेड की और वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे.
  • परेड से कोई भी वाहन सद्भावना चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे.
  • एमजी कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन परेड चौराहा की तरफ से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन म्योर मिल चौराहे से बाएं मूड बड़ा चौराहा को जाएंगे.
  • फूलबाग से वाहन संगम लाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बिराना रोड होकर जाएंगे.
  • पनचक्की चौराहे की ओर से फूलबाग की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन झाड़ी बाबा पड़ाव होते हुए जाएंगे.
  • कमला टावर से वाहन संगम लाल तिहारी की ओर नहीं जाएंगे. ऐसे वाहन संगम लाल तिराहा से बिराना रोड होते हुए जाएंगे.
  • नयागंज चौकी से बिराना रोड को फूल बाग आने वाले वाहन नयागंज चौकी से आगे नहीं जा सकेंगे.
  • मूलगंज चौराहा से कोई भी वाहन नई सड़क से सद्भावना की तरफ नहीं जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी से आने वाला ट्रैफिक भन्नानापुरवा से बाय अजमेरी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन भन्नानापुरवा से डिप्टी पड़ा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जरीब चौकी की ओर से आने वाला यातायात चंडिका देवी मंदिर से बाय मुड़कर हलीम कॉलेज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन डिप्टी पड़ाव होते हुए या अन्य मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • अफीम कोठी की ओर से आने वाला यातायात डिप्टी पड़ाव से आगे टिकुनियापुरवा चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसा यातायात डिप्टी पड़ाव से बाय मुड़कर सीसामऊ पी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • डिप्टी पड़ाव की ओर से आने वाला यातायात बांस मंडी तिराहा से बाय मुड़कर लालता प्रसाद दरियावादी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसा यातायात बांसमंडी तिराहा से आगे चाचा नेहरू होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • विजयनगर दादा नगर से आने वाले मध्य भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहे की ओर से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन फजलगंज से जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मस्वानपुर चौराहा से कल्याणपुर की ओर जाने वाले मध्यम भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर से नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मस्वानपुर चौराहा से बाय मुड़कर जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • शारदा नगर क्रॉसिंग जीटी रोड में कोई माध्यम भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन शारदा नगर क्रॉसिंग से आगे गोल चार होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बारावफात के जुलूस को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन को लागू किया गया है. जिससे आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके. उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. जिससे जाम की स्थिति न बन सके.
  • लाल कॉलोनी में बनाया 65 फीट ऊंचा व्हाइट हाउस; 

  • बाबूपुरवा में मक्का मीनार






           

आज का पञ्चांग,दिन सोमवार, दिनांक 09/09/2024


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:-16/09/2024, सोमवार


कलियुगाब्द........................5126

विक्रम संवत्.......................2081

शक संवत्...........................1946

रवि..............................दक्षिणायन

मास..................................भाद्रपद

पक्ष.....................................शुक्ल

तिथी..............................त्रयोदशी

दोप 03.06 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी

सूर्योदय.......प्रातः 06.14.02 पर

सूर्यास्त........संध्या 06.29.55 पर

सूर्य राशि...............................सिंह

चन्द्र राशि.............................कुम्भ

गुरु राशि..............................वृषभ

नक्षत्र.................................धनिष्ठा

दोप 04.21 पर्यंत पश्चात शतभिषा

योग...................................सुकर्मा

प्रातः 11.36 पर्यंत पश्चात धृति

करण.................................तैतिल

दोप 03.06 पर्यंत पश्चात गरज

ऋतु...........................(नभस्य) वर्षा

दिन....................................सोमवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

16 सितम्बर सन 2024 ईस्वी ।


⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.56 से 12.45 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल :-*

प्रात: 07.48 से 09.19 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*सिंह*

04:10:51 06:22:42

*कन्या*

06:22:42 08:33:20

*तुला*

08:33:20 10:47:57

*वृश्चिक*

10:47:57 13:04:07

*धनु*

13:04:07 15:09:44

*मकर*

15:09:44 16:56:50

*कुम्भ*

16:56:50 18:30:23

*मीन*

18:30:23 20:01:35

*मेष*

20:01:35 21:42:20

*वृषभ*

21:42:20 23:40:59

*मिथुन*

23:40:59 25:54:41

*कर्क*

25:54:41 28:10:51


🚦 *दिशाशूल :-*

पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें । 


☸ शुभ अंक....................7

🔯 शुभ रंग..................सफ़ेद


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 06.16 से 07.47 तक अमृत

प्रात: 09.18 से 10.49 तक शुभ

दोप. 01.51 से 03.22 तक चंचल

अप. 03.22 से 04.53 तक लाभ

सायं 04.53 से 06.24 तक अमृत

सायं 06.24 से 07.53 तक चंचल


📿  *आज का मंत्र :-*

॥ ॐ करिरुपाय नमः ॥


📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (नवमोऽध्यायः -  राजविद्याराजगुह्ययोग:) -*

पिताहमस्य जगतो माता धाता पितामहः ।

वेद्यं पवित्रमोंकार ऋक्साम यजुरेव च ॥९- १७॥

अर्थात :   

इस संपूर्ण जगत्‌ का धाता अर्थात्‌ धारण करने वाला एवं कर्मों के फल को देने वाला, पिता, माता, पितामह, जानने योग्य, (गीता अध्याय 13 श्लोक 12 से 17 तक में देखना चाहिए) पवित्र ओंकार तथा ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद भी मैं ही हूँ॥17॥ 


🍃 *आरोग्यं :-*

*अस्थमा (दमा) के घरेलु उपचार :-*


—  दो चम्मच प्याज का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर लेने से दमा ठीक होता है , खांसी , गले की खराश व स्नायु में भी आराम मिलता है।


—  एक चम्मच अजवायन  और चौथाई चम्मच काली मिर्च पीसकर मिलाकर सुबह शाम गर्म पानी के साथ लेने से दमा ठीक होता है।


 —  दमबेल (टाईलोफोरा इंडिका) का एक बड़ा , मोटा पत्ता लें। इसमें एक काली मिर्च लपेटें और मुह में पान की तरह चबाकर रस को चूसते रहे। अंत में बचा गूदा थूंक दें। पांच -सात दिन ये प्रयोग सुबह खाली पेट करने से अस्थमा में आशातीत लाभ होता है।


—  एक कप पानी मे पांच लौंग कूटकर डालें और इसे उबाल लें। हल्का गर्म रहने पर इसमें दो चम्मच शहद डालें। ये पानी सुबह शाम पीने से दमा का कफ निकल जायेगा। खांसी में भी आराम मिलेगा।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना बन सकती है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आमदनी बढ़ेगी। रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग हैं। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं। फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा। किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें। व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। शारीरिक कष्ट संभव है।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं। सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे। जोखिम, लोभ, लालच से बचें। नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी। घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी। व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। यात्रा सफल रहेगी।


💁‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। शारीरिक कष्‍ट से बाधा संभव है। भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे। पुरानी बीमारी उभर सकती है। चोट व रोग से बाधा संभव है। बेचैनी रहेगी।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी। लाभदायी समाचार आएंगे। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। विश्वासप्रद माहौल रहेगा।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा। लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। विवाद सुलझेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा।


🐠  *राशि फलादेश मीन :-*

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा। अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा।


☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।


।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।

 

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩



You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

  आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 15/09/2024,


 
                ।। 🕉 ।।
🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
📜««« आज का पञ्चांग »»»📜
 दिन  रविवार,दिनांक 15/09/2024,

*द्वादशी, शुक्ल पक्ष,*

*भाद्रपद*

(समाप्ति काल)


तिथि--------- द्वादशी 18:11:39     तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र-----------श्रवण 18:48:09

योग---------- अतिगंड 15:12:26

करण-------------- बव 07:30:52

करण----------- बालव 18:11:39

करण----------- कौलव 28:44:13

वार----------------------- रविवार

माह---------------------- भाद्रपद

चन्द्र राशि-----    मकर 29:43:39

चन्द्र राशि------------------   कुम्भ

सूर्य राशि------------------    सिंह

रितु-------------------------- शरद

आयन---------------- दक्षिणायण

संवत्सर---------------------क्रोधी

संवत्सर (उत्तर)------------ कालयुक्त

विक्रम संवत-------------- 2081 

गुजराती संवत------------ 2080 

शक संवत---------------- 1946 

कलि संवत---------------- 5125

सूर्योदय-------------- 06:05:42

सूर्यास्त--------------- 18:22:23

दिन काल------------ 12:16:41

रात्री काल------------- 11:43:45

चंद्रोदय-------------- 16:43:05

चंद्रास्त---------------- 27:46:41

लग्न---- सिंह 28°28' , 148°28'

सूर्य नक्षत्र---------उत्तरा फाल्गुनी

चन्द्र नक्षत्र------------------ श्रवण

नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


खू---- श्रवण 07:44:28


खे---- श्रवण 13:17:24


खो----श्रवण 18:48:09


गा---- धनिष्ठा 24:16:51


गी---- धनिष्ठा 29:43:39


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  सिंह 28°05,       उ oफाo   1       टे

चन्द्र= मकर 15°30 ,      श्रवण    2   खु 

बुध =सिंह 15°53'         पू o फाo 1      मो 

शु क्र= कन्या  25°05,          चित्रा'   1     पे 

मंगल=मिथुन 11°30 '  आर्द्रा '      2       घ

गुरु=वृषभ  26°30  मृगशिरा  ,         1      वे 

शनि=कुम्भ 21°50 '    पू o भा o  ,1        से  

राहू=(व) मीन 13°05 उo भा o,     3       झ 

केतु= (व)कन्या 13°05         हस्त 1        पू 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 16:50 - 18:22 अशुभ

यम घंटा 12:14 - 13:46 अशुभ

गुली काल 15:18 - 16: 50अशुभ 

अभिजित 11:49 - 12:39 शुभ

दूर मुहूर्त 16:44 - 17:33 अशुभ

वर्ज्यम 22:28 - 23:55 अशुभ

प्रदोष 18:22 - 20:45.    शुभ


🚩पंचक ¹ 29:44* - अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन

उद्वेग 06:06 - 07:38 अशुभ

चर 07:38 - 09:10 शुभ

लाभ 09:10 - 10:42 शुभ

अमृत 10:42 - 12:14 शुभ

काल 12:14 - 13:46 अशुभ

शुभ 13:46 - 15:18 शुभ

रोग 15:18 - 16:50 अशुभ

उद्वेग 16:50 - 18:22 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

शुभ 18:22 - 19:50 शुभ

अमृत 19:50 - 21:18 शुभ

चर 21:18 - 22:46 शुभ

रोग 22:46 - 24:14* अशुभ

काल 24:14* - 25:42* अशुभ

लाभ 25:42* - 27:10* शुभ

उद्वेग 27:10* - 28:38* अशुभ

शुभ 28:38* - 30:06* शुभ


💮होरा, दिन

सूर्य 06:06 - 07:07

शुक्र 07:07 - 08:08

बुध 08:08 - 09:10

चन्द्र 09:10 - 10:11

शनि 10:11 - 11:13

बृहस्पति 11:13 - 12:14

मंगल 12:14 - 13:15

सूर्य 13:15 - 14:17

शुक्र 14:17 - 15:18

बुध 15:18 - 16:20

चन्द्र 16:20 - 17:21

शनि 17:21 - 18:22


🚩होरा, रात

बृहस्पति 18:22 - 19:21

मंगल 19:21 - 20:20

सूर्य 20:20 - 21:18

शुक्र 21:18 - 22:17

बुध 22:17 - 23:16

चन्द्र 23:16 - 24:14

शनि 24:14* - 25:13

बृहस्पति 25:13* - 26:12

मंगल 26:12* - 27:10

सूर्य 27:10* - 28:09

शुक्र 28:09* - 29:08

बुध 29:08* - 30:06


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

  

सिंह    >  02:58 से  05:20    तक

कन्या  >  05:20  से  07:30    तक

तुला   >  07:30  से  09: 42   तक     

वृश्चिक > 09:42   से  12:04   तक

धनु     >  12:04  से  14:14    तक

मकर   >  14:14  से  17:08  तक

कुम्भ   >  17:08  से  17:34   तक

मीन    >   17:34  से  19:06   तक

मेष     >   19:06   से  20:30  तक

वृषभ   >  20:30   से  22:38  तक

मिथुन  >  22:38   से   00:50 तक

कर्क    >  00:50   से   03:20 तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा चिरौजी खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


12 + 1 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष

 मृत्यु लोक पर आकाश वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शनि ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  12 + 12 + 5 = 29 ÷ 7 =  1 शेष


कैलाश वास = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *प्रदोष व्रत (शिव पूजन)*


*श्री वामन जयंती*


*भुवनेश्वरी देवी जयंती*


*ओणम (केरल)*


*इंजीनियर दिवस*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


गूढमैथुनचारित्वं काले काले च संग्रहम् ।

अप्रमत्तमविश्वासं पञ्च शिक्षेच्च वायसात् ।।

।। चा o नी o।।


 कौवे से ये पाच बाते सीखे... १. अपनी पत्नी के साथ एकांत में प्रणय करे. २. नीडरता ३. उपयोगी वस्तुओ का संचय करे. ४. सभी ओर दृष्टी घुमाये. ५. दुसरो पर आसानी से विश्वास ना करे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विभूतियोग अo-10


न मे विदुः सुरगणाः प्रभवं न महर्षयः ।,

अहमादिर्हि देवानां महर्षीणां च सर्वशः ॥,


मेरी उत्पत्ति को अर्थात्‌ लीला से प्रकट होने को न देवता लोग जानते हैं और न महर्षिजन ही जानते हैं, क्योंकि मैं सब प्रकार से देवताओं का और महर्षियों का भी आदिकारण हूँ॥,2॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।


🐂वृष

मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।


👫मिथुन

लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🦀कर्क

मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।


🐅सिंह

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।


🙍‍♀️कन्या

शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


⚖️तुला

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🦂वृश्चिक

तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।


🏹धनु

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


🐊मकर

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।


🐟मीन

रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*



🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


 

फ्री सोलर आटा चक्की, महिलाओं के लिए

महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की 


केंद्र सरकार ने सोलर आटा चक्की योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सोलर से संचालित आटा चक्की प्रदान की जाएगी। इससे महिलाएं अब अपने घरों में ही आटा पीस सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आटा पीसने के लिए अक्सर बहुत दूर जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है।

सोलर आटा चक्की योजना क्या है

सोलर आटा चक्की योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सोलर ऊर्जा से संचालित आटा चक्की प्रदान की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है ताकि आने वाले समय में अधिकांश लोग सौर ऊर्जा का उपयोग करें। क्योंकि हर व्यक्ति के संसाधन तेजी से समाप्त हो रहे हैं। इस दिशा में, सरकार ने यह योजना शुरू की है ताकि लोग सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकें। साथ ही, इसका एक प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आटा पीसने के लिए घर से दूर न जाना पड़े।

सोलर आटा चक्की योजना योग्यता

सौर आटा चक्की योजना से आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। भारत के प्रत्येक राज्य में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना उन महिलाओं को भी समाहित करेगी जिनकी वार्षिक आय 80 हजार रुपए से कम है।

सोलर आटा चक्की योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक कार्ड (अगर हो तो)
  • मोबाइल नंबर

सोलर आटा चक्की योजना आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिशियल खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपने राज्य के पोर्टल का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप उस पोर्टल से “फ्री सोलर आटा चक्की योजना 2024” का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी जाएगी, उसका विवरण देंगे।
  • उसके बाद आवश्यक मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे।
  • उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र नजदीकी खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर जमा कर देंगे।
  • इस तरीके से “सोलर आटा चक्की योजना” में आवेदन कर सकते हैं।

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.