सुकन्या समृद्धि योजना (PMSSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (PMSSY)

सुकन्या समृद्धि खाता योजना परिचय(PMSSY):

  • न्यूनतम जमा ₹ 250/-एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम जमा ₹ 1.5 लाख।
  • खाता बालिका के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक खोला जा सकता है।
  • एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
  • खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
  • खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से शिक्षा व्यय को पूरा करने के लिए निकासी की अनुमति दी जाएगी।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष हो जाने के बाद उसकी शादी हो जाने पर खाते को समय से पूर्व बंद किया जा सकता है।
  • खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
  • खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाता परिपक्व हो जाएगा।
  • जमाराशि आयकर अधिनियम की धारा 80-सी के अंतर्गत कटौती के लिए पात्र है।
  • खाते में अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम की धारा-10 के अंतर्गत आयकर से मुक्त है।


सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 14 नहीं बल्कि 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है . इस हिसाब से अगर आप 1000 रूपये प्रतिमाह जमा करेंगे तो सालाना 12000 रूपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे . 15 वर्ष तक जमा करने के बाद आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट 180,000 रूपये होगी . परिपक्व्ता के बाद आपको 5,54,206 रूपये मिलेंगे . आपको कुल 3,74,206 का ब्याज मिलेगा .

कैलकुलेशन टेबल 

योजनासुकन्या समृद्धि योजना
ब्याज दर8.2% प्रति वर्ष
निवेश अवधिखाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक
प्रतिमाह जमा राशी₹ 1000
कुल जमा राशी 15 वर्ष के बाद₹ 180,000
कुल वैल्यू परिपक्व्ता के बाद₹ 5,54,206 रूपये
कुल ब्याज₹ 3,74,206 रूपये

सुकन्या समृधि योजना के फायदे

सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष की कम आयु की बालिका के अभिभावक योजना में निवेश कर सकते है . इसके कुछ बेहतरीन फायदे –

  • सरकार द्वारा इस योजना के जमा राशी पर 8.2% प्रति वर्ष ब्याज दर दिया जाता है . जो की बैंक की तुलना में काफी ज्यादा है . यह ब्याज दर चक्र्व्रिधि ब्याज दर होता है .
  • यह एक सरकारी योजना है तो इसे बहुत ही सुरक्षित निवेश का आप्शन माना जाता है .
  • कोई भी इस निवेश की शुरुआत मात्र 250 रूपये सालाना से 1.5 लाख तक जमा करके शुरू कर सकता है .
  • इस योजना में निवेश करने के लिए बैंक या फिर डाकघर जाकर शुरू किया जा सकता है .
  • यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ का हिस्सा है, जिसे लड़कियों के उच्च शिक्षा यह शादी के लिए सेविंग करने के लिए लागू किया गया है .

इस लेख में हमने डिटेल में जाना की सुकन्या योजना ₹1000 जमा करने पर कितना मिलता है। उम्मीद करता हूँ की आपको इस प्रश्न का जवाब अच्छी तरह से मिल गया होगा . अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में हमसे साझा करें .

सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा


PMSSY scheme, भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है। इस योजना में, बेटी के नाम पर खाता खोला जा सकता है और 21 वर्ष की आयु तक हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। योजना पर वर्तमान ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा –

सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा –

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 रुपये हर साल जमा करेंगे तो आपको वर्तमान में चल रही ब्याज 8.2% के हिसाब से खाता बंद होने पर कुल मिलाकर 46 लाख 18 हजार 385 रुपये मिलेंगे। इसकी गणना आप इस तरीके से समझिये –

  • योजना में निवेश – 1 लाख रुपये सालाना
  • सुकन्या खाता पर ब्याज दर – 8.2%
  • कुल निवेश राशि – 15,00,000 रुपये
  • कुल ब्याज मिला – 31 लाख 18 हजार 385 रुपये
  • खाता कम्पलीट होने में लगा समय – 21 साल
  • धनराशि जमा करने का समय – 15 साल

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपये महीने जमा करने पर कितना मिलेगा

भारत सरकार द्वारा बेटियों के शिक्षण और विवाह के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) एक लोकप्रिय बचत योजना है। यह योजना न केवल बेटियों के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि आकर्षक ब्याज दर भी देती है। इस योजना का खाता खुलवाकर कोई अभिभावक बेटी के बेहतर भविष्य के लिए 250 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम गणना कर रहे हैं कि अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा –

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 500 जमा करने पर कुल 2 लाख 87 हजार रुपये मिलेंगे, इसकी डिटेल इस प्रकार है –

  • वर्तमान ब्याज दर – 8.2%
  • हर महीने जमा हो रही राशि – 500 रुपये 
  • सालाना कितना निवेश होगा – 6000 रुपये 
  • 15 सालों में कुल जमा राशि – 90 हजार रुपये 
  • कुल ब्याज कितना मिलेगा – 1 लाख 97 हजार रुपये 
  • कुल कितना मिलेगा – 2 लाख 87 हजार रुपये

अगर आप 2024 से सुकन्या योजना खाते में हर महीने 500 रुपये निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 2045 में खाता कम्पलीट होने पर कुल 2 लाख 87 हजार रुपये मिलेंगे। वर्तमान में सुकन्या योजना की ब्याज दरें 8.2 प्रतिशत सालाना है। इसमें आपको साल 2039 तक यानी 15 साल निवेश करना होगा, जबकि साल 2045 में खाता मेच्योर होगा।

महत्वपूर्ण बातें –

  • खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर मिलेगी वह पूरे समय के लिए लागू रहती है।
  • ब्याज दरें सरकार द्वारा नियंत्रित होती हैं इसे 3 महीने बाद अपडेट किया जाता है, इसलिए जब ब्याज जादा मिले तो खाता खुलवाना चाहिए
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही के लिए ब्याज दर 8.2 प्रतिशत हैं।
  • खाते की परिपक्वता 21 साल में पूरी होती है, इसके बाद अपने आप खाता बंद हो जाता है
  • बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर, किसी जरुरत के लिए 50 प्रतिशत जमा राशि निकाल भी सकते हैं।

सुकन्या,समृद्धि,योजना,(PMSSY)

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.