20 रुपये में भरपेट खाना... यूपी के इन रेलवे स्टेशनों में शुरू हुई सुविधा

20 रुपये में भरपेट खाना... यूपी के इन रेलवे स्टेशनों में शुरू हुई सुविधा
20 रुपये में भरपेट खाना... यूपी के इन रेलवे स्टेशनों में शुरू हुई सुविधा

त्योहारों का सीजन चल रहा है, और ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है. कई यात्री ऐसे होते हैं जो महंगाई को देखते हुए यात्रा के दौरान भूखे ही सफर करते हैं. ऐसे यात्रियों के लिए मुरादाबाद मंडल से एक बेहतरीन पहल शुरू की गई है, जिसके तहत उन्हें मात्र 20 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी यात्री भूखा न रहे और अपनी यात्रा आराम से कर सके.

20 रुपए में मिल रहा है भरपेट खाना
अब मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मात्र 20 रुपए में भरपेट खाना मिल रहा है. यह सुविधा खासतौर से उन यात्रियों के लिए है जो ट्रेनों के अनारक्षित कोचों में सफर करते हैं. जनरल बोगियों के सामने ट्रॉली स्टॉल लगाए गए हैं, जहां से यात्री इस भोजन का लाभ उठा सकते हैं. इस 20 रुपए की थाली में सात पूड़ियाँ, सब्जी और अचार शामिल है. इसके अलावा, 200 एमएल पानी की बोतल मात्र 3 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है.
त्यौहार को देखने हुए जनता खाना होगा उपलब्ध
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है, जिसमें दीवाली, छठ और अन्य त्योहार प्रमुख हैं. यात्रियों की इस बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. रेलवे की ओर से 32 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो मुरादाबाद मंडल से गुजरती हैं. इन ट्रेनों में ई-कैटरिंग के माध्यम से यात्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही मुरादाबाद और बरेली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 20 रुपए में “जनता खाना” उपलब्ध है.
अतिरिक्त सुविधाएं भी मौजूद
रेलवे द्वारा जनरल कोच के यात्रियों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है. स्टेशनों पर ट्रॉली स्टॉल के अलावा, इकॉनमी मील भी उपलब्ध है, जिसे जनरल कोच के यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है. यह पहल यात्रियों को किफायती दरों पर अच्छा भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के यात्रा का आनंद ले सकें.

20,रुपये,भरपेट,खाना,यूपी,रेलवे,स्टेशनों

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.