।। 🕉 ।।
🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
📜««« आज का पञ्चांग »»»📜
दिन रविवार,दिनांक 27/10/2024,
कलियुगाब्द.........................5126
विक्रम संवत्........................2081
शक संवत्...........................1946
मास..................................कार्तिक
पक्ष.....................................कृष्ण
तिथी..............................एकादशी
दुसरे दिन प्रातः 07.50 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि...............................दक्षिणायन
सूर्योदय ..............प्रातः 06.29.00 पर
सूर्यास्त................संध्या 05.52.35 पर
सूर्य राशि..............................तुला
चन्द्र राशि.............................सिंह
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र....................................मघा
दोप 12.21 पर्यंत पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग.....................................ब्रह्मा
दुसरे दिन प्रातः 06.37 पर्यंत पश्चात इंद्र
करण....................................बव
संध्या 06.36 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु............................(उर्ज) शरद
दिन..................................रविवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
27 अक्तूबर सन 2024 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक.........................9
🔯 शुभ रंग.........................नीला
👁🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.47 से 12.32 तक ।
👁🗨*राहुकाल :-*
संध्या 04.23 से 05.48 तक ।
🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*तुला*
05:47:45 08:02:21
*वृश्चिक*
08:02:21 10:18:32
*धनु*
10:18:32 12:24:09
*मकर*
12:24:09 14:11:15
*कुम्भ*
14:11:15 15:44:48
*मीन*
15:44:48 17:16:00
*मेष*
17:16:00 18:56:45
*वृषभ*
18:56:45 20:55:24
*मिथुन*
20:55:24 23:09:06
*कर्क*
23:09:06 25:25:17
*सिंह*
25:25:17 27:37:05
*कन्या*
27:37:05 29:47:45
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें ।
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.56 से 09.20 तक चंचल
प्रात: 09.20 से 10.45 तक लाभ
प्रात: 10.45 से 12.09 तक अमृत
दोप. 01.33 से 02.58 तक शुभ
सायं 05.47 से 07.22 तक शुभ
संध्या 07.22 से 08.58 तक अमृत
रात्रि 08.58 से 10.34 तक चंचल ।
💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ रवये नम: ॥
*संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (नवमोऽध्यायः - राजविद्याराजगुह्ययोग:) -*
मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् ।
कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च ॥१०- ९॥
अर्थात :
निरंतर मुझमें मन लगाने वाले और मुझमें ही प्राणों को अर्पण करने वाले (मुझ वासुदेव के लिए ही जिन्होंने अपना जीवन अर्पण कर दिया है उनका नाम मद्गतप्राणाः है।) भक्तजन मेरी भक्ति की चर्चा के द्वारा आपस में मेरे प्रभाव को जानते हुए तथा गुण और प्रभाव सहित मेरा कथन करते हुए ही निरंतर संतुष्ट होते हैं और मुझ वासुदेव में ही निरंतर रमण करते हैं॥9॥
🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*त्वचा पर मस्से के घरेलु इलाज :-*
— खट्टे सेब का रस रोजाना तीन चार बार मस्से पर लगाएं। महीने भर इसके लगाने से मस्से ठीक हो जाते है।
— अरंडी के तेल ( Castor Oil ) में बेकिंग सोडा मिलाकर रोजाना रात को सोते समय Warts पर लगाये । कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
— लहसुन को काट कर इसे मस्से पर नियमित कुछ दिन सुबह शाम घिसने से मस्सा सूख जाता है। लहसुन को मोटा कूटकर मस्से पर बांधने से भी ये ठीक होते है।
— रात को सोते समय प्याज को बारीक पीस कर वार्ट्स पर लगाने से कुछ दिन में ये सूखने लगते है।
— ताजा ग्वारपाठा ( Aloe Vera ) को काट कर उसका रस कुछ दिन नियमित लगाने से मस्से ठीक हो जाते है।
(यदि मस्सा किसी ऐसे स्थान पर है जहाँ की त्वचा ज्यादा संवेदनशील नहीं है तो नेल पोलिश लगाकर 3-4 दिन में मस्सा गिराया जा सकता है - यह मेरा स्वानुभूत प्रयोग है - संवेदनशील स्थानों पर प्रयोग ना करे)
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
आपका स्वास्थ्य एकाएक खराब हो सकता है, लापरवाही न करें। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यर्थ दौड़धूप होगी। विवाद से स्वाभिमान को चोट पहूंच सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी। जोखिम न लें।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
भाग्य का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। लाभ देगा। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में जल्दबाजी न करें। लाभ होगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
फिजूलखर्ची ज्यादा होगी। शत्रु भय रहेगा। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नए काम करने का मन बनेगा। दूर यात्रा की योजना बनेगी। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में चैन रहेगा। जोखिम न लें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं। कोई बड़ी समस्या का अंत हो सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। लेन-देन में सावधानी रखें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
माता या पिता के सेहत को लेकर कोई बड़ा खर्च एकाएक सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें। स्वयं के काम पर ध्यान दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।
👩🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। जल्दबाजी न करें। कार्यकुशलता कम होगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। धनहानि हो सकती है। सावधानी आवश्यक है। थकान महसूस होगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों से कहासुनी हो सकती है। भागदौड़ होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। लाभ के लिए प्रयास करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो। व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा। निवेश सोच-समझकर करें। नौकरी में चैन रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी। आशंका व कुशंका रहेगी। कार्य में बाधा संभव है। उत्साह बना रहेगा।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
विवेक का प्रयोग करें। समस्याएं कम होंगी। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
Post a Comment