तनाव, मायूसी से छुटकारा पाने के लिए बेस्‍ट हैं ये घरेलू उपाय, राहत मिलेगी तुरंत

तनाव, मायूसी से छुटकारा पाने के लिए बेस्‍ट हैं ये घरेलू उपाय, राहत मिलेगी तुरंत.....


तनाव और मायूसी, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी का एक हिस्सा बन गए हैं. जब हम लाइफ के स्‍ट्रगल में खुद को फंसा हुआ पाते हैं तो ऐसे में खुद को तनावमुक्त करना और खुश (Happiness) रहना बेहद जरूरी होता है. लेकिन तनाव (Stress) और मायूसी जैसे निगेटिव सोच से बाहर आना और चिंता न करना, आसान काम नहीं होता. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय, जो न केवल आपके मन को शांत करने में आपकी मदद करेंगे, बल्कि आपको ताजगी और एनर्जी से भर भी देंगे. इन उपायों को अपनाकर आप तुरंत राहत महसूस करेंगे और अपनी मानसिक स्थिति (Mental health) को सुधार सकेंगे. आइए, जानते हैं तनाव और उदासी दूर करने के सरल उपाय.

नेचुरल तरीकों से दूर करें तनाव और चिंता-

योग और व्‍यायाम
मेडिकल हेल्‍थ न्‍यूज
 के मुताबिक, शोधों में पाया गया है कि जब आप एक्‍सरसाइज करते हैं तो यह एंग्‍जाइटी और स्‍ट्रेस के लक्षणों को कम करने लगता है. अगर आप हाई इंटेंसिटी एक्‍सरसाइज करते हैं तो इसका फायदा अधिक मिलता है.

ध्‍यान करें

ध्‍यान करने से दिमाग में दौड़ रहे अनगिनत विचार और सोच को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इस तरह ध्‍यान करने से तनाव और चिंता पर भी काबू किया जा सकता है. योगा के दौरान ध्‍यान करने से भी काफी तेजी से आप रिलैक्‍स महसूस कर सकते हैं.

कुछ लिखने का प्रयास करें 

शोधों में यह पाया गया है कि अगर आप अपने विचार को किसी डायरी या कॉपी में लिखते हैं तो यह एंग्‍जायटी से उबरने में काफी मदद करता है. 2018 के एक शोध में पाया गया कि इमोशनल बेस्‍ड जर्नल लिखने से मेंटल डिस्‍ट्रेस के असर को कम करने और तनाव दूर करने में मदद मिली.

टाइम मैनेजमेंट सीखें

घर, दफ्तर, बच्‍चे, बैंक, हेल्‍थ से जुड़े इश्‍यू, ये सारी चीजें एंग्‍जायटी बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप टाइम मैनेजमेंट सीखें और प्‍लान बनाकर हर चीज का टाइम टेबल बना लें. इस तरह आप बेहतर तरीके से सारा काम पूरा कर लेंगे, वो भी बिना स्‍ट्रेस के.

अरोमाथेरपी का इस्‍तेमाल

लैवेंडर, पिपरमेंट या नींबू के तेल की सुगंध से मानसिक तनाव कम होता है और ब्रेन रिलैक्‍स होता है. इस तरह आप बेहतर महसूस करते हैं. इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें कुछ बूंदें आवश्यक तेल डालें, फिर उसकी सुगंध को महसूस करें.

हर्बल चाय- कैमोमाइल या पुदीने की चाय पीने से भी मानसिक तनाव में राहत मिलती है. ये चायें न केवल ताजगी महसूस कराती हैं, बल्कि शरीर को आराम देने में भी मदद करती हैं. 


तनाव,मायूसी,छुटकारा,घरेलू,उपाय,राहत

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.