November 2024

                   

आज का पञ्चांग,दिन मंगलवार, दिनांक 12/11/2024


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 12/11/2024, मंगलवार

कलियुगाब्द........................5126

विक्रम संवत्.......................2081

शक संवत्...........................1946

रवि..............................दक्षिणायन

मास..................................कार्तिक

पक्ष.....................................शुक्ल

तिथी..............................एकादशी

दोप 04.01 पर्यंत पश्चात द्वादशी

सूर्योदय.......प्रातः 06.38.02 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.43.55 पर

सूर्य राशि..............................तुला

चन्द्र राशि..............................मीन

गुरु राशि..............................वृषभ

नक्षत्र.........................पूर्वाभाद्रपद

प्रातः 07.43 पर्यंत पश्चात रेवती

योग.....................................हर्षण

संध्या 07.43 पर्यंत पश्चात वज्र

करण...................................विष्टि

दोप 04.01 पर्यंत पश्चात बव

ऋतु.............................(उर्ज) शरद

दिन.................................मंगलवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

12 नवम्बर सन 2024 ईस्वी ।


⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.48 से 12.32 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल :-*

प्रात: 07.55 से 09.17 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*तुला*

04:44:40 06:58:23

*वृश्चिक*

06:58:23 09:15:27

*धनु*

09:15:27 11:21:04

*मकर*

11:21:04 13:08:11

*कुम्भ*

13:08:11 14:41:43

*मीन*

14:41:43 16:12:55

*मेष*

16:12:55 17:53:40

*वृषभ*

17:53:40 19:52:19

*मिथुन*

19:52:19 22:06:02

*कर्क*

22:06:02 24:22:12

*सिंह*

24:22:12 26:34:00

*कन्या*

26:34:00 28:44:40


🚦 *दिशाशूल* :-

उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।


☸ शुभ अंक....................3

🔯 शुभ रंग....................लाल


✡ *चौघडिया* :-

प्रात: 09.25 से 10.47 तक चंचल

प्रात: 10.47 से 12.09 तक लाभ

दोप. 12.09 से 01.32 तक अमृत

दोप. 02.54 से 04.16 तक शुभ

रात्रि 07.16 से 08.54 तक लाभ । 


📿 *आज का मंत्र* :-

॥ ॐ आंजनेय नमः॥


📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (दशमोऽध्यायः - विभूतियोग:) -*

अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः ।

अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च ॥१०- २०॥

अर्थात :

हे अर्जुन! मैं सब भूतों के हृदय में स्थित सबका आत्मा हूँ तथा संपूर्ण भूतों का आदि, मध्य और अंत भी मैं ही हूँ॥20॥ 


🍃 *आरोग्यं :*-

खुजली से राहत के घरेलू नुस्खे :-

1. नीम की २० कोपलें साफ़ करके, उन्हें ६० ग्राम पानी में घोटकर सुबह शाम सात दिनों तक पीने से खुजली पे असर दिखेगा |

2. १० काली मिर्च का चूर्ण, १० ग्राम गाय के घी  के साथ लेने का घरेलू एवं देसी नुस्खा आजमाएं।

3. २० ग्राम नारियल के तेल में ५ ग्राम देसी कपूर मिलाकर घोले, इस तेल को लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।

4. चिकनी मिट्टी को पानी में घोल कर लेप करें।

5. तुलसी की पत्ती और कपूर को पानी में घोल कर हर्बल औषधि के रूप में लगाते हैं|


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें। यात्रा के योग टलेंगे। विरोधी सक्रिय होंगे।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार‍ मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी। कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी। कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


💁‍♀️  *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी। उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यापारिक लाभ होगा। संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी। कुसंगति से हानि होगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी प‍र नियंत्रण रखें, जोखिम न लें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे। अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।


🏹 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी।


*राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी। व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है। खर्चों में कमी करने का प्रयास करें। अति व्यस्तता रहेगी।


🐠  *राशि फलादेश मीन :-*

मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा।


☯ *आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |*


।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।

 

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩



You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

                  

आज का पञ्चांग,दिन सोमवार, दिनांक  11/11/2024


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 11/11/2024 , सोमवार


*दशमी, शुक्ल पक्ष,*

*कार्तिक*

(समाप्ति काल)


तिथि----------- दशमी 18:46:03       तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र------- शतभिषा 09:39:22

योग---------- व्याघात 22:35:12

करण----------- तैतुल 07:57:01

करण------------- गर 18:46:03

करण----------- वणिज 29:28:18

वार---------------------- सोमवार

माह---------------------- कार्तिक

चन्द्र राशि-----    कुम्भ 26:20:52

चन्द्र राशि------------------  मीन

सूर्य राशि------------------    तुला

रितु------------------------ हेमंत

आयन---------------- दक्षिणायण

संवत्सर (उत्तर) -------------कालयुक्त

विक्रम संवत-------------- 2081 

गुजराती संवत------------ 2081

शक संवत------------------1946

कलि संवत---------------- 5125

सूर्योदय-------------- 06:38:25

सूर्यास्त--------------- 17:27:45

दिन काल------------ 10:49:20

रात्री काल------------- 13:11:25

चंद्रोदय-------------- 14:24:05

चंद्रास्त---------------- 26:27:03

लग्न---- तुला 24°56' , 204°56'

सूर्य नक्षत्र--------------- विशाखा

चन्द्र नक्षत्र-------------- शतभिषा 

नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


सू---- शतभिषा 09:39:22


से---- पूर्वा भाद्रपदा 15:14:54


सो---- पूर्वा भाद्रपदा 20:48:43


दा---- पूर्वा भाद्रपदा 26:20:52


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  तुला 24°45,       विशाखा   2       तू 

चन्द्र=कुम्भ 20°30 ,          श्रवण 4     खो 

बुध =वृश्चिक 16°52 '         ज्येष्ठा 1      नो 

शु क्र= धनु   04°05,           मूल'  2      यो 

मंगल=कर्क 07°30 '    पुष्य '        2        हे 

गुरु=वृषभ  25°30  मृगशिरा,         1      वे 

शनि=कुम्भ 18°50 '   शतभिषा  , 4        सू 

राहू=(व) मीन 10°03 उo भा o,     3      झ 

केतु= (व)कन्या 10°03         हस्त 1        पू 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 07:59 - 09:21 अशुभ

यम घंटा 10:42 - 12:03 अशुभ

गुली काल 13:24 -14:45 अशुभ 

अभिजित 11:41 - 12:25 शुभ

दूर मुहूर्त 12:25 - 13:08 अशुभ

दूर मुहूर्त 14:35 - 15:18 अशुभ

वर्ज्यम 15:37 - 17:06     अशुभ

प्रदोष 17:28 - 20:09.      शुभ


🚩पंचक ² अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन

अमृत 06:38 - 07:59 शुभ

काल 07:59 - 09:21 अशुभ

शुभ 09:21 - 10:42 शुभ

रोग 10:42 - 12:03 अशुभ

उद्वेग 12:03 - 13:24 अशुभ

चर 13:24 - 14:45 शुभ

लाभ 14:45 - 16:07 शुभ

अमृत 16:07 - 17:28 शुभ


🚩चोघडिया, रात

चर 17:28 - 19:07 शुभ

रोग 19:07 - 20:46 अशुभ

काल 20:46 - 22:25 अशुभ

लाभ 22:25 - 24:03* शुभ

उद्वेग 24:03* - 25:42* अशुभ

शुभ 25:42* - 27:21* शुभ

अमृत 27:21* - 29:00* शुभ

चर 29:00* - 30:39* शुभ


💮होरा, दिन

चन्द्र 06:38 - 07:33

शनि 07:33 - 08:27

बृहस्पति 08:27 - 09:21

मंगल 09:21 - 10:15

सूर्य 10:15 - 11:09

शुक्र 11:09 - 12:03

बुध 12:03 - 12:57

चन्द्र 12:57 - 13:51

शनि 13:51 - 14:45

बृहस्पति 14:45 - 15:40

मंगल 15:40 - 16:34

सूर्य 16:34 - 17:28


🚩होरा, रात

शुक्र 17:28 - 18:34

बुध 18:34 - 19:40

चन्द्र 19:40 - 20:46

शनि 20:46 - 21:52

बृहस्पति 21:52 - 22:58

मंगल 22:58 - 24:03

सूर्य 24:03* - 25:09

शुक्र 25:09* - 26:15

बुध 26:15* - 27:21

चन्द्र 27:21* - 28:27

शनि 28:27* - 29:33

बृहस्पति 29:33* - 30:39


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

  

तुला   >  03:46  से  05: 58   तक     

वृश्चिक > 05:58 से  08:24     तक

धनु     >  08:24  से  10:36    तक

मकर   >  10:36  से  13:28   तक

कुम्भ   >  13:28  से  13: 56  तक

मीन    >   13:56  से  15:28   तक

मेष     >   15:28  से  16:52   तक

वृषभ   >  16:52  से  18:56  तक

मिथुन  >   18:56  से 21:04   तक

कर्क    >   21:04  से 23:36   तक

सिंह    >  23:36  से  01:32   तक

कन्या  >  01:32  से   03:44  तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


 10 + 2 + 1 = 13 ÷ 4 = 1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 =  4 शेष


सभायां = संताप कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


रात्रि 29: 25 से प्रारम्भ 


मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *भीष्म पंचक प्रारम्भ*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


अनृतं साहसं माया मूर्खत्वमतिलोभिता ।

अशौचत्वं निर्दयत्वं स्त्रीणांदोषाःस्वभावजाः ।।

।। चा o नी o ।।


 झूठ बोलना, कठोरता, छल करना, बेवकूफी करना, लालच, अपवित्रता  और निर्दयता ये औरतो के कुछ नैसर्गिक दुर्गुण है।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11


अनादिमध्यान्तमनन्तवीर्यमनन्तबाहुं शशिसूर्यनेत्रम्‌ ।,

पश्यामि त्वां दीप्तहुताशवक्त्रंस्वतेजसा विश्वमिदं तपन्तम्‌ ॥,


आपको आदि, अंत और मध्य से रहित, अनन्त सामर्थ्य से युक्त, अनन्त भुजावाले, चन्द्र-सूर्य रूप नेत्रों वाले, प्रज्वलित अग्निरूप मुखवाले और अपने तेज से इस जगत को संतृप्त करते हुए देखता हूँ॥,19॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान से कष्ट रहेगा। मेहनत का फल मिलेगा।


🐂वृष

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।


👫मिथुन

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।


🦀कर्क

भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। निजीजनों में असंतोष हो सकता है। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।


🐅सिंह

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। अधीनस्थों की ओर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।


🙎‍♀️कन्या

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी।


⚖️तुला

दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। वाणी पर संयम रखें।


🦂वृश्चिक

लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें। समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें।


🏹धनु

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी। मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें।


🐊मकर

नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे। जीवनसाथी का ध्यान रखें।


🍯कुंभ

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी।


🐟मीन

धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। अतः उसका परित्याग करें। व्यापार लाभप्रद रहेगा।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*

🚩🚩 *भारत माता की जय* 🚩🚩



You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

       आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 10/11/2024


 
                   ।। 🕉 ।।
       🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
📜««« आज का पञ्चांग »»»📜
 दिन  रविवार,दिनांक 10/11/2024

*नवमी, शुक्ल पक्ष,*
*कार्तिक*
(समाप्ति काल)

तिथि----------- नवमी 21:00:39     तक 
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र----------- धनिष्ठा 10:58:42
योग------------- ध्रुव 25:40:44
करण---------- बालव 09:56:35
करण----------- कौलव 21:00:39
वार----------------------- रविवार
माह---------------------- कार्तिक
माह---------------------- कार्तिक
चन्द्र राशि----------------    कुम्भ
सूर्य राशि------------------    तुला
रितु------------------------- हेमंत
आयन----------------- दक्षिणायण
संवत्सर-------------------- क्रोधी
संवत्सर (उत्तर)------------- कालयुक्त
विक्रम संवत---------------- 2081
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------1946 
कलि संवत----------------- 5125
सूर्योदय-------------- 06:37:40
सूर्यास्त--------------- 17:28:16
दिन काल------------ 10:50:36
रात्री काल------------- 13:10:09
चंद्रोदय-------------- 13:49:38
चंद्रास्त--------------- 25:22:47
लग्न----तुला 23°56' , 203°56'
सूर्य नक्षत्र--------------- विशाखा
चन्द्र नक्षत्र----------------- धनिष्ठा
नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

गे---- धनिष्ठा 10:58:42

गो---- शतभिषा 16:41:44

सा---- शतभिषा 22:22:50

सी---- शतभिषा 28:02:01

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  तुला 23°45,       विशाखा   1       ती 
चन्द्र=कुम्भ 20°30 ,          श्रवण 4     खो 
बुध =वृश्चिक 14°52 '      अनुराधा 4      ने 
शु क्र= धनु   03°05,           मूल'  1      ये 
मंगल=कर्क 07°30 '    पुष्य '        2        हे 
गुरु=वृषभ  25°30  मृगशिरा,         1      वे 
शनि=कुम्भ 18°50 '   शतभिषा  , 4        सू 
राहू=(व) मीन 10°05 उo भा o,     3      झ 
केतु= (व)कन्या 10°05         हस्त 1        पू 

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 16:07 - 17:28 अशुभ
यम घंटा 12:03 - 13:24 अशुभ
गुली काल 14:46 - 16: 07अशुभ 
अभिजित 11:41 - 12:25 शुभ
दूर मुहूर्त 16:02 - 16:45 अशुभ
वर्ज्यम 17:50 - 19:21 अशुभ
प्रदोष 17:28 - 20:09       शुभ

🚩पंचक ¹ अहोरात्र अशुभ

💮चोघडिया, दिन
उद्वेग 06:38 - 07:59 अशुभ
चर 07:59 - 09:20 शुभ
लाभ 09:20 - 10:42 शुभ
अमृत 10:42 - 12:03 शुभ
काल 12:03 - 13:24 अशुभ
शुभ 13:24 - 14:46 शुभ
रोग 14:46 - 16:07 अशुभ
उद्वेग 16:07 - 17:28 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
शुभ 17:28 - 19:07 शुभ
अमृत 19:07 - 20:46 शुभ
चर 20:46 - 22:25 शुभ
रोग 22:25 - 24:03* अशुभ
काल 24:03* - 25:42* अशुभ
लाभ 25:42* - 27:21* शुभ
उद्वेग 27:21* - 28:59* अशुभ
शुभ 28:59* - 30:38* शुभ

💮होरा, दिन
सूर्य 06:38 - 07:32
शुक्र 07:32 - 08:26
बुध 08:26 - 09:20
चन्द्र 09:20 - 10:15
शनि 10:15 - 11:09
बृहस्पति 11:09 - 12:03
मंगल 12:03 - 12:57
सूर्य 12:57 - 13:51
शुक्र 13:51 - 14:46
बुध 14:46 - 15:40
चन्द्र 15:40 - 16:34
शनि 16:34 - 17:28

🚩होरा, रात
बृहस्पति 17:28 - 18:34
मंगल 18:34 - 19:40
सूर्य 19:40 - 20:46
शुक्र 20:46 - 21:52
बुध 21:52 - 22:58
चन्द्र 22:58 - 24:03
शनि 24:03* - 25:09
बृहस्पति 25:09* - 26:15
मंगल 26:15* - 27:21
सूर्य 27:21* - 28:27
शुक्र 28:27* - 29:33
बुध 29:33* - 30:38

*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
  
तुला   >  03:50  से  06: 02   तक     
वृश्चिक > 06:02 से  08:28     तक
धनु     >  08:28  से  10:40    तक
मकर   >  10:40  से  13:32   तक
कुम्भ   >  13:32  से  14: 00  तक
मीन    >   14:00  से  15:32   तक
मेष     >   15:32  से  16:56   तक
वृषभ   >  16:56  से  19:00  तक
मिथुन  >   19:00  से 21:08   तक
कर्क    >   21:08  से 23:40   तक
सिंह    >  23:40  से  01:36   तक
कन्या  >  01:36  से   03:48  तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा चिरौंजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  9 + 1 + 1 = 11 ÷ 4 = 3 शेष
 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शुक्र ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

   9 + 9 + 5 = 23 ÷ 7 =  2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *अक्षय नवमी (आंवला नवमी)*

*श्री सर्वेश्वर प्रभु प्राकट्य दिवस पुष्कर जी*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

मूर्खा यत्र न पुज्यन्ते धान्यं यत्र सुसञ्चितम् ।
दाम्पत्ये कलहो नास्ति तत्र श्रीः स्वयमागता ।।
।। चा o नी o।।

धन की देवी लक्ष्मी स्वयं वहां चली आती है जहाँ ...
१. मूर्खो का सम्मान नहीं होता.
२. अनाज का अचछे से भणडारण किया जाता है.
३.पति, पत्नी मे आपस मे लड़ाई बखेड़ा नहीं होता है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11

अनादिमध्यान्तमनन्तवीर्यमनन्तबाहुं शशिसूर्यनेत्रम्‌ ।,

पश्यामि त्वां दीप्तहुताशवक्त्रंस्वतेजसा विश्वमिदं तपन्तम्‌ ॥,

आपको आदि, अंत और मध्य से रहित, अनन्त सामर्थ्य से युक्त, अनन्त भुजावाले, चन्द्र-सूर्य रूप नेत्रों वाले, प्रज्वलित अग्निरूप मुखवाले और अपने तेज से इस जगत को संतृप्त करते हुए देखता हूँ॥,19॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने काम से काम रखें। दूसरों के विश्वास में न आएं। परिवार में तनावपूर्ण माहौल रह सकता है।

🐂वृष
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। वाणी पर संयम आवश्यक है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा।

👫मिथुन
चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से हानि होगी। विवाद न करें। फालतू खर्च बढ़ेंगे। आवास संबंधी समस्या का समाधान संभव है। आवेश में कोई कार्य नहीं करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा रहेगा।

🦀कर्क
सुख के साधन जुटेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा। अधूरे काम समय पर सफलता से होने पर उत्साह बढ़ेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में सावधानी रखें।

🐅सिंह
लेन-देन में सावधानी रखें। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। धन संबंधी कार्यों में विलंब से चिंता हो सकती है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। कार्य के विस्तार की योजना बनेगी। संत-समागम होगा।

🙎‍♀️कन्या
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। आय बढ़ेगी। भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। स्थायी संपत्ति के मामले उलझेंगे। कार्य में मित्रों की मदद मिलेगी। आर्थिक मनोबल बढ़ेगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं।

⚖️तुला
कम प्रयास से काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। परिवार से संबंध घनिष्ठ होंगे। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। रुके धन की प्राप्ति में अड़चनें आएंगी।

🦂वृश्चिक
पुराना रोग उभर सकता है। बेचैनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। दांपत्य जीवन में गलतफहमी आ सकती है।

🏹धनु
घर-परिवार की चिंता रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जोखिम न लें। अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा। नौकरी में उन्नति के योग हैं।

🐊मकर
चोरी, चोट व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा। उपहार मिलने के योग हैं। अधिक व्यय न करें। खर्चों में कमी करें।

🍯कुंभ
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं। घर-परिवार की चिंता रहेगी।

🐟मीन
शत्रु परास्त होंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। व्यापार में भागीदार सहयोग करेंगे।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*






You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय



घर किराये की फर्ज़ी रसीद जमा करने वालों की अब ख़ैर नहीं, आ सकता है Income Tax नोटिस

बहुत से लोग इनकम टैक्स से बचने के लिए या उसे कम करने के लिए किराये के मकान की फर्जी रसीद लगाते हैं. लेकिन वे नहीं जानते कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी ऐसे लोगों पर नजर रखता है और कार्रवाई भी कर सकता है.










इनकम टैक्स (Income Tax) से बचने के लिए बहुत-से लोग अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ऐसी योजनाओं में निवेश करते हैं, जिनमें टैक्स में छूट मिलती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इनकम टैक्स से बचने के लिए HRA Exemption हासिल करने की खातिर रेंट रिसीट (किराये की रसीद) लगाते हैं. 

नियमों के तहत रेंट रिसीट लगाने पर भी टैक्स में कुछ हद तक छूट मिलती है. इस नियम का कुछ लोग गलत तरीके से भी इस्तेमाल करते हैं, और इनकम टैक्स से बचने के लिए या उसे कम करने के लिए किराये के मकान की फर्जी रसीद लगाते हैं. लेकिन वे नहीं जानते कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी ऐसे लोगों पर नजर रखता है और कार्रवाई भी कर सकता है.

HRA Exemption हासिल करने के लिए माता-पिता को किराया देने वाले इन बातों का रखें ध्यान

HRA Exemption: ज़रूरी है कि घर किराया देने वाले की संपत्ति न हो, और मां या पिता को दिया जाने वाला किराया बैंक के ज़रिये दिया जाए, और किराया वसूल करने वाला (मां या पिता) किराये के रूप में हासिल होने वाली उस रकम पर इन्कम टैक्स अदा करे...










मां-पिता को किराया देने वाले याद रखें...

इस संदर्भ में सबसे ज़रूरी बात यह है कि जिस मकान का किराया अदा करने या चुकाने का दावा नौकरीपेशा करदाता कर रहा है, वह मकान (यानी संपत्ति) उसके खुद के नाम नहीं होनी चाहिए. कायदे से मकान हमेशा मकान-मालिक (जिसे किराया चुकाया जा रहा है) के नाम ही होना चाहिए. सो, ध्यान रहे, अपनी ही संपत्ति में रहकर अपने माता या पिता को किराया वसूल करने वाला मकान मालिक दिखाना गलत है.

मकान-मालिक भी ITR ज़रूर फ़ाइल करें...

HRA Rebate क्लेम करने वाले, या क्लेम करने जा रहे नौकरीपेशा शख्स के लिए याद रखने लायक दूसरी बात यह है कि माता या पिता, जिसे भी किराया वसूल करता दिखाया गया है, को किराये की रकम को अपनी आय में शुमार कर इन्कम टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहिए. दरअसल, इन्कम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10 (13 ए) के अंतर्गत किसी भी वेतनभोगी को HRA Exemption के तहत - उसके मूल वेतन (बेसिक सैलरी) का 50 फ़ीसदी, HRA के मद में मिलने वाली रकम, या चुकाए गए वास्तविक किराये में से मूल वेतन का 10 फ़ीसदी घटाने पर बची रकम में से - सबसे कम वाली रकम पर इन्कम टैक्स से छूट मिलती है. इसलिए बहुत-से नौकरीपेशा लोग अपनी मां या पिता के नाम किराये की रसीदें देकर छूट हासिल कर लेते हैं. ऐसे लोगों के लिए याद रखने वाली सबसे ज़रूरी बात यह है कि माता या पिता को भी इस किराये की रकम को अपनी आमदनी में दिखाना और उस पर टैक्स देना ज़रूरी है.

हमेशा तैयार रखें दस्तावेज़ी सबूत...

एक ज़रूरी बात और भी है - माता या पिता को अदा किए गए किराये का दस्तावेज़ी सबूत हमेशा तैयार रखें. यानी किराये की रसीदें आपके पास ज़रूर होनी चाहिए, और बेहतर होगा कि यह किराया आप हमेशा ऑनलाइन चुकाएं, ताकि आपके और मकान-मालिक के बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भी सबूत के तौर पर पेश की जा सकें.

कितनी दर्ज होगी माता या पिता की आय...?

अगर आप मां-पिता को मकान का किराया देकर HRA Rebate क्लेम कर रहे हैं, तो वही रकम माता या पिता की आय में शामिल हो जाएगी. उदाहरण के लिए, यदि किसी शख्स को ₹50,000 मूल वेतन के साथ-साथ ₹25,000 HRA के मद में मिलते हैं, और वह ₹25,000 ही वास्तव में किराये की रकम दिखाता है, तो उसे ₹20,000 रुपये प्रतिमाह पर ही HRA Exemption मिल पाएगा, क्योंकि चुकाए गए किराये की रकम में से मूल वेतन का 10 फ़ीसदी घटाने पर यही रकम बचती है. सो, अब किराया वसूल करने वाले माता या पिता की आय ₹20,000 मासिक बढ़ जाएगी (यदि उनकी आय शून्य भी है, तो भी अब उनकी आय ₹20,000 रुपये मानी जाएगी), और इस रकम में से 30 फ़ीसदी रखरखाव खर्च निकालकर शेष रकम पर उन्हें इन्कम टैक्स देना ही होगा

हर नौकरीपेशा शख्स कभी न कभी यह कोशिश ज़रूर करता है कि उसकी इन्कम टैक्स लायबिलिटी, यानी आयकर देनदारी किसी तरह कुछ कम हो जाए, और सरकार भी इन्कम टैक्स में बहुत-सी कटौतियां और छूट प्रदान करती है, ताकि करदाताओं की बचत हो सके. इसी तरह की एक छूट है मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) में छूट, जिसे HRA Exemption या HRA Rebate कहा जाता है.

हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए - HRA) ऐसा मद है, जो इन्कम टैक्स की बचत करने में किसी भी करदाता को बहुत ज़्यादा मदद दे सकता है, और बहुत-से नौकरीपेशा लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं. इन्कम टैक्स बचाने के लिए कई वेतनभोगी अपने माता या पिता को मकान का प्रतिमाह किराया देते हैं, और फिर उस रकम पर छूट हासिल कर लेते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है.


एआई टूल की मदद

अब इनकम टैक्स विभाग फर्जी रसीद लगाकर टैक्स में छूट लेने वालों से निपटने के लिए एआई, यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके ज़रिय़े फॉर्म में दिए हुए डिटेल पैन कार्ड से जुड़े ट्रांजेक्शन को मिलाया जाता है.

आपको बता दें कि एक लाख रुपये से ज्यादा रेंट की रसीद लगाएंगे तो इनकम टैक्स विभाग मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर भी मांगेगा. इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिलान किया जाएगा कि जो क्लेम किरायेदार ने रसीद लगाकर किया है, वह क्लेम अमाउंट ओनर के पैन कार्ड पर भी शो हो रहा है या नहीं.

यह मिलेगी सजा

जो लोग इनकम टैक्स की नजर में दोषी पाए जाएंगे, यानी जब मकान मालिक और किरायेदार दोनों के दस्तावेजों से स्पष्ट हो जाएगा कि किरायेदार जितना क्लेम कर रहा है, उतना किराया नहीं दिया है या किराया दिया ही नहीं है, तब इनकम टैक्स विभाग एक्शन ले सकता है. जिसके तहत फर्जी रेंट की रसीद लगाने वालों को नोटिस दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में सबसे जरूरी भूमिका होगी फॉर्म 26AS और AIS की.

इस VVIP ट्रेन, के आते ही रोक दी जाती हैं शताब्दीराजधानी और वन्दे भारत आखिर इस ट्रेन का नामक्या है.

इस VVIP ट्रेन, के आते ही रोक दी जाती हैं शताब्दी

राजधानी और वन्दे भारत आखिर इस ट्रेन का नाम

क्या है.


अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं यह ट्रेन 'वन्दे भारत' तो नहीं, लेकिन आपको बता दें कि 'वन्दे भारत' को भी इस ट्रेन के पास होने के लिए रोक दिया जाता है. तो आखिर इस ट्रेन का नाम क्या है.










नई दिल्ली:

 ऊपर हेडलाइन पढ़कर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी ट्रेन है, जिसे रास्ता देने के लिए राजधानी और शताब्दी को भी रुकना पड़ता है. यह भारत की एक ऐसी ट्रेन है, जिसके आगे राजधानी हो, दुरंतो हो या स्वर्ण शताब्दी, इन सभी ट्रेनों को रुकना पड़ता है. यानी चाहे VIP ट्रेन हो या VVIP ट्रेन, उन्हें इस ट्रेन को पास देना ही पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं यह ट्रेन 'वन्दे भारत' तो नहीं, लेकिन आपको बता दें कि 'वन्दे भारत' को भी इस ट्रेन के पास होने के लिए रोक दिया जाता है. तो आखिर इस ट्रेन का नाम क्या है.

भारत की एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन (India's Accident Relief Medical Train)

देश की इकलौती ऐसी ट्रेन, जो किसी भी दूसरी ट्रेन को पास नहीं देती, उसका नाम है एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन जब यह ट्रैक पर दौड़ती है, तो फिर चाहे कोई भी ट्रेन हो, उसे इसे पास देने के लिए रुकना ही पड़ता है.

एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन का काम (Work of Accident Relief Medical Train)

भारत में जब कहीं कोई ट्रेन एक्सीडेंट हो जाता है, तो वहां यह ट्रेन जल्द से जल्द मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने का काम करती है. यह ट्रेन मॉडर्न इक्विपमेंट और मेडिकल फैसिलिटी से लैस होती है. साथ ही ट्रेन में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम भी होती है, ताकि घायलों का तुरंत इलाज किया जा सके.

अब आप सोच रहे होंगे कि इन ट्रेन को खड़ा कहां किया जाता है, तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इंपोर्टेंट यार्ड और स्टेशनों पर इन्हें खड़ा किया जाता है. कोई ट्रेन एक्सीडेंट होने पर यह रेल बचाव और राहत कार्य के लिए बहुत कम समय में दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाती है. इसलिए इस ट्रेन को जल्द से जल्द दुर्घटनास्थल (accident site) पर पहुंचाने के लिए दूसरी ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता है.


                   

आज का पंचांग,दिन,शनिवार,दिनांक  09/11/2024

               *|| 🕉️ ||*

             🌞सुप्रभातम🌞

           * आज का पंचांग*

दिन-शनिवार, दिनांक  09/11/2024


*अष्टमी, शुक्ल पक्ष,*

*कार्तिक*

(समाप्ति काल)


तिथि----------- अष्टमी 22:44:32       तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र----------- श्रवण 11:46:41

योग-------------- गण्ड 06:37:22

योग-------------- वृद्वि 28:21:58

करण------- विष्टि भद्र 11:24:19

करण------------- बव 22:44:32

वार---------------------- शनिवार

माह---------------------- कार्तिक

चन्द्र राशि-------  मकर 23:26:42

चन्द्र राशि-----------------  कुम्भ

सूर्य राशि-------------------   तुला

रितु------------------------ हेमंत

आयन-----------------दक्षिणायण

संवत्सर (उत्तर)------------- कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------ 1946

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय-------------- 06:36:55

सूर्यास्त----------------17:28:49

दिन काल------------ 10:51:53

रात्री काल------------- 13:08:51

चंद्रोदय-------------- 13:12:45

चंद्रास्त---------------- 24:18:34

लग्न---- तुला 22°55' , 202°55'

सूर्य नक्षत्र--------------- विशाखा

चन्द्र नक्षत्र------------------ श्रवण

नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


खो---- श्रवण 11:46:41


गा---- धनिष्ठा 17:37:42


गी---- धनिष्ठा 23:26:42


गु----धनिष्ठा 29:13:42


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  तुला 22°45,       विशाखा   1       ती 

चन्द्र=मकर 20°30 ,          श्रवण 4     खो 

बुध =वृश्चिक 14°52 '      अनुराधा 4      ने 

शु क्र= धनु   02°05,           मूल'  1      ये 

मंगल=कर्क 07°30 '    पुष्य '        2        हे 

गुरु=वृषभ  25°30  मृगशिरा,         1      वे 

शनि=कुम्भ 18°50 '   शतभिषा  , 4        सू 

राहू=(व) मीन 10°10 उo भा o,     3      झ 

केतु= (व)कन्या 10°10         हस्त 1        पू 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 09:20 - 10:41 अशुभ

यम घंटा 13:24 - 14:46 अशुभ

गुली काल 06:37 - 07: 58अशुभ 

अभिजित 11:41 - 12:25 शुभ

दूर मुहूर्त 08:04 - 08:47 अशुभ

वर्ज्यम 15:41 - 17:14 अशुभ

प्रदोष 17:29 - 20:09        शुभ


🚩पंचक 23:27 - अहोरात्र अशुभ


 💮चोघडिया, दिन

काल 06:37 - 07:58 अशुभ

शुभ 07:58 - 09:20 शुभ

रोग 09:20 - 10:41 अशुभ

उद्वेग 10:41 - 12:03 अशुभ

चर 12:03 - 13:24 शुभ

लाभ 13:24 - 14:46 शुभ

अमृत 14:46 - 16:07 शुभ

काल 16:07 - 17:29 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

लाभ 17:29 - 19:07 शुभ

उद्वेग 19:07 - 20:46 अशुभ

शुभ 20:46 - 22:25 शुभ

अमृत 22:25 - 24:03* शुभ

चर 24:03* - 25:42* शुभ

रोग 25:42* - 27:20* अशुभ

काल 27:20* - 28:59* अशुभ

लाभ 28:59* - 30:38* शुभ


💮होरा, दिन

शनि 06:37 - 07:31

बृहस्पति 07:31 - 08:26

मंगल 08:26 - 09:20

सूर्य 09:20 - 10:14

शुक्र 10:14 - 11:09

बुध 11:09 - 12:03

चन्द्र 12:03 - 12:57

शनि 12:57 - 13:52

बृहस्पति 13:52 - 14:46

मंगल 14:46 - 15:40

सूर्य 15:40 - 16:34

शुक्र 16:34 - 17:29


🚩होरा, रात

बुध 17:29 - 18:35

चन्द्र 18:35 - 19:40

शनि 19:40 - 20:46

बृहस्पति 20:46 - 21:52

मंगल 21:52 - 22:58

सूर्य 22:58 - 24:03

शुक्र 24:03* - 25:09

बुध 25:09* - 26:15

चन्द्र 26:15* - 27:20

शनि 27:20* - 28:26

बृहस्पति 28:26* - 29:32

मंगल 29:32* - 30:38


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

  

तुला   >  03:54  से  06: 06   तक     

वृश्चिक > 06:06 से  08:32     तक

धनु     >  08:32  से  10:44    तक

मकर   >  10:44  से  13:36   तक

कुम्भ   >  13:36  से  14: 04  तक

मीन    >   14:04  से  15:36   तक

मेष     >   15:36  से  17:00   तक

वृषभ   >  17:00  से  19:04  तक

मिथुन  >   19:04  से 21:12   तक

कर्क    >   21:12  से 23:44   तक

सिंह    >  23:44  से  01:40   तक

कन्या  >  01:40  से   03:52  तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  8 + 7 + 1 = 16 ÷ 4 = 0 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  8 + 8 + 5 = 21 ÷ 7 =  0 शेष


शमशान वास = मृत्यु कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


प्रातः 11:20 तक समाप्त 


पाताल लोक = धनलाभ कारक 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *गोपाष्टमी*


*सर्वार्थ सिद्धि योग 11:47 तक*


*पंचक प्रारम्भ रात्रि 23:23 से*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


धर्मार्थकाममोक्षेषु यस्यैकोऽपि न विद्यते ।

जन्मजन्मनि मर्त्येष मरणं तस्य केवलम् ।।

।। चा o नी o।।


जो व्यक्ति निम्नलिखित बाते अर्जित नहीं करता वह बार बार जनम लेकर मरता है.

१. धर्म

२. अर्थ

३. काम

४. मोक्ष


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11


त्वमक्षरं परमं वेदितव्यंत्वमस्य विश्वस्य परं निधानम्‌ ।,

त्वमव्ययः शाश्वतधर्मगोप्ता सनातनस्त्वं पुरुषो मतो मे ॥,


 आप ही जानने योग्य परम अक्षर अर्थात परब्रह्म परमात्मा हैं।, आप ही इस जगत के परम आश्रय हैं, आप ही अनादि धर्म के रक्षक हैं और आप ही अविनाशी सनातन पुरुष हैं।, ऐसा मेरा मत है॥,18॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार‍ मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी। कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा।


🐂वृष

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।


👫मिथुन

मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी। कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


🦀कर्क

विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा।


🐅सिंह

मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा।


🙎‍♀️कन्या

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।


⚖️तुला

कुसंगति से हानि होगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी प‍र नियंत्रण रखें, जोखिम न लें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। व्यापारिक लाभ होगा। संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी।


🦂वृश्चिक

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी।


🏹धनु

चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी। उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें।


🐊मकर

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे। अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे।


🍯कुंभ

व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें।


🐟मीन

व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है। खर्चों में कमी करने का प्रयास करें। अति व्यस्तता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी ।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩



🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.