मुंबई में सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट ! 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा LIVE और बुजुर्ग से लूट लिए 3.8 करोड़

मुंबई में सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट ! 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा LIVE और बुजुर्ग से लूट लिए 3.8 करोड़

पीड़िता को वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर 24 घंटे रहने को कहा गया. इतना ही नहीं महिला ने घर के कंप्यूटर पर एक महीने तक वीडियो कॉल को ऑन रखा.  जब भी कॉल डिस्कनेक्ट होता, वे महिला से तुरंत वीडियो कॉल ऑन करने को कहते और लोकेशन की जानकारी चेक करते रहते.

मुंबई:

मुंबई में डिजिटल अरेस्ट के जरिए 77 साल की बुजुर्ग महिला से फर्जी पुलिसवाले ने 3.8 करोड़ रुपये ठग लिए. साउथ मुंबई की महिला को पूरे एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया. महिला से कहा गया कि एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. आरोपियों ने उनसे डरा-धमकाकर 3.8 करोड़ रुपये ठग लिए. TOI में छपी खबर के अनुसार महिला अपने 75 साल के रिटायर्ड पति के साथ रहती हैं. जबकि इनके बच्चे विदेश में रहते हैं.

कैसे हुई ठगी: जानकारी के अनुसार महिला को एक वॉट्सऐप कॉल आया था. जिसमें कहा गया कि ताइवान भेजा गया उनके नाम का पार्सल पकड़ा गया है. पार्सल में 5 पासपोर्ट, बैंक कार्ड, 4 किलो कपड़े और नशीली दवाएं हैं. महिला ने कॉलर को साफ बताया कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है. इसपर फोन करने वाले ने कहा कि आधार कार्ड की डीटेल उनकी ही हैं और कॉल फर्जी मुंबई पुलिस अधिकारी को ट्रांसफर कर दी. महिला को कहा गया कि उनका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस से लिंक है.

इसके बाद महिला से स्काई ऐप डाउनलोड करवाया गया और बताया गया कि इससे हम जुड़े रहेंगे. महिला को धमकाया गया कि किसी को इस बार में न बताएं . कॉलर ने अपना नाम IPS आनंद राणा और फाइनेंस डिपार्टमेंट का अधिकारी जॉर्ज मैथ्यू बताया था. महिला को बैंक अकाउंट नंबर दिए और अपने सारे पैसे उनमें ट्रांसफर करने का कहा ताकि वे जांच कर सकें. महिला से कहा गया कि कोई गड़बड़ी नहीं मिली तो पैसे वापस ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. महिला को इतना डराया गया कि वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर 24 घंटे रहने को कहा गया. महिला झांसे में गई. घर के कंप्यूटर पर एक महीने तक वीडियो कॉल को ऑन रखा गया.  जब भी कॉल डिस्कनेक्ट होता, वे महिला से तुरंत वीडियो कॉल ऑन करने को कहते और लोकेशन की जानकारी चेक करते रहते.

बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर किए:महिला से कहा गया कि बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर करें और अगर पूछताछ हो तो बता दें कि कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है.

महिला ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. आरोपियों ने उसमें से 15 लाख वापस कर दिए. महिला का विश्वास जीत लिया. इसके बाद पति के जॉइंट अकाउंट से भी पैसे ट्रांसफर करने के कहा गया. महिला ने छह बैंक खातों से 3.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

आरोपियों ने इस बार पैसे वापस नहीं दिए, तो महिला को शक हुआ. इस बीच आरोपी और भी पैसों की डिमांड करते रहे. महिला ने अपनी बेटी को फोन किया और सारी बात बताई. बेटी ने पुलिस की मदद लेने को कहा. महिला ने 1930 पर कॉल कर पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मुंबई क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है.

मुंबई,डिजिटल,अरेस्ट

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.