यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़की ने उतार दिए कपड़े, देखने वाले बंद करने लगे आंख
दरअसल, ईरान में हिजाब को लेकर लंबे समय से विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं. वहां हिजाब और ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम है. कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं. इसी के खिलाफ लड़की ने कपरे उतार कर अपना विरोध जताया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड्स उस अज्ञात लड़की को पकड़े हुए दिख रहे हैं. वीडियो में लड़की केवल ब्रा और पैंटी में दिख रही है और कैंपस के बाहर इधर-उधर घूम रही है.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजब का कहना है कि लड़की बहुत ज्यादा मानसिक दबाव में थी और उसे कोई मानसिक बीमारी है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि लड़की का ये कदम एक सोचा-समझा विरोध था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ली ला नाम की यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादातर महिलाओं के लिए पब्लिक प्लेस पर अंडरगारमेंट्स में होना किसी बुरे सपने जैसा होता है… ये (अधिकारियों) की तरफ से हिजाब को अनिवार्य करने की जिद के खिलाफ एक रिएक्शन है.’
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, यह लड़की तेहरान साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की एक छात्रा है, जिसका नाम अहू दरयाई बताया जा रहा है. दावा किया गया कि उसने हिजाब के नियमों को लेकर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए. इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया, गिरफ्तार कर लिया गया और खबरें हैं कि उसे एक मनोरोग वार्ड में भेज दिया गया है. मरियम नमाजी हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में कहा गया ईरान की इस्लामिक हुकूमत की औरतों के खिलाफ नीतियों का विरोध करने के लिए उसका न्यूड प्रोटेस्ट पूरी दुनिया में गूंज रहा है. जब कोई हुकूमत औरतों के शरीर को कंट्रोल करने और उसपर पाबंदियां लगाने पर तुली हो, तो नग्नता विरोध और अहसानफरामोशी जताने का एक अहम तरीका बन जाती है.
हालांकि, उस लड़की का क्या हुआ, इसकी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन डेली हमशहरी ने अपनी वेबसाइट पर सूत्रों के हिसाब से बताया कि इस हरकत को अंजाम देने वाली लड़की को गंभीर मानसिक परेशानी है और जांच के बाद उसे किसी मेंटल हॉस्पिटल भेजा जा सकता है. बता दें कि सितंबर 2022 में हिजाब के नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में ईरानी कुर्द महिला की पुलिस की हिरासत में मौत के बाद से देश भर में हो रहे विरोध के बाद से बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घूंघट हटाकर नियमों की अवहेलना की है. हालांकि, ईरान में सुरक्षा बलों ने विद्रोह को हिंसक रूप से दबा दिया.
Post a Comment