योगी के कददावर नेता हुए, ठगी के शिकार

योगी के कददावर नेता हुए, ठगी के शिकार

योगी के कददावर नेता हुए करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार

कुछ लोगों को पेमेंट करना है, तुरंत रुपए भेजो... योगी के इस मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर अकाउंटेंट को किया मैसेज, ऐसे हुई 2.08 करोड़ की ठगी

अब साइबर ठगों के निशाने पर यूपी सरकार के मंत्री बजी आ गए हैं. योगी सरकार में कद्दावर मंत्री नंद गोपाल नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी हुई है. ठगों ने बेटे की फोटो लगाकर मैसेज कर रुपए तीन खतों में ट्रांसफर करवाए


योगी सरकार के कद्दावर मंत्री नंद गोपाल नंदी भी साइबर ठगी के शिकार हो गएमंत्री नंदी के कंपनी के अकाउंटेंट को बेटे के नाम पर मैसेज कर ठगी की गईमामला हाई-प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है

प्रयागराज. देश में साइबर फ्राड के बढ़ रहे हैं मामलों को लेकर सरकार नए-नए कानून ला रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी गहरी चिंता जता चुके हैं. प्रदेश की योगी सरकार की ओर से साइबर ठगी के मामलों से निपटने के लिए जहां पहले रेंज स्तर पर साइबर थाने खोले थे. वहीं अब हर जिले में साइबर थाने खोल दिए गए हैं. लोगों को साइबर ठगों से सावधान करने के लिए कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. लेकिन ताजा मामला योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से जुड़ा है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट के साथ ही करोड़ों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मंत्री नंदी के बेटे के नाम पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को साइबर ठगों ने अंजाम दिया है.

दरअसल, साइबर ठगों ने मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर उनके अकाउंटेंट से तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 8 लाख रुपए की साइबर ठगी की है. साइबर ठगी की यह घटना दो दिन पहले बुधवार 13 नवंबर की है. कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के पास मंत्री नंदी के बेटे की फोटो लगे हुए मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. मैसेज में साइबर ठग ने कहा कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं. यह मेरा नया नंबर है. मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी. साइबर ठग ने कहा कि कुछ लोगों को पेमेंट करना है तुरंत रुपए भेजो. उसने यह रुपए तीन अलग-अलग बैंक खातों में मंगाए. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक अन्य बैंक के खाते में रुपए मंगाए गए. मंत्री की कंपनी के एकाउंटेंट ने तीन बैंक खातों में दो करोड़ आठ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

साइबर पुलिस जांच में जुटी
कुछ देर बाद अकाउंटेंट रितेश को यह आभास हुआ कि मोबाइल नंबर ना तो मंत्री के बेटे का है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई मैसेज भेज कर अपने खाते में पैसा मंगवाया है. इस मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. अकाउंटेंट ने फौरन इस साइबर ठगी की जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी. जिसके बाद अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर थाने की पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल्स पता कर लिया है. साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक जिन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए उन बैंक को खाते फ्रीज कराया जा रहा है. इसके लिए बैंकों को मेल भेज दिया गया है. बैंक अकाउंट के आधार पर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मंत्री से जुड़ा मामला होने की वजह से सरकारी अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है. लोगों के बीच भी इस हाईप्रोफाइल साइबर फ्रॉड की चर्चा हो रही है.

योगी,नेता,ठगी,शिकार

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.