बिना Exam सरकारी नौकरी, जूनियर मैनेजर से लेकर असिस्‍टेंट तक बनने का मौका

 

बिना Exam सरकारी नौकरी, जूनियर मैनेजर से लेकर असिस्‍टेंट तक बनने का मौका


अगर बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी मिले, तो इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. ऐसी ही वैकेंसी निकली है ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में. यहां निकली भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है.


ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल 86 पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन होंगे. ऐसे में अगर भी इन भर्तियों के लिए अप्‍लाई करना चाहते हों, तो इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद इन पदों के लिए अप्‍लाई नहीं किया जा सकता.

किन पदों पर वैकेंसी
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में कुल 86 पदों पर नौकरियां निकली हैं, जिनमें जूनियर मैनेजर के 50, डिप्‍लोमा तकनीशियन के 21, सहायक के 11 पद, जूनियर असिस्‍टेंट के 4 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं, जिसकी डिटेल्‍स एवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in. पर चेक की जा सकती है.

कैसे करें अप्‍लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in. पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे भरकर उप महाप्रबंधक/मानव संसाधन, आयुध निर्माणी मेडक, येद्दुमैलाराम, जिला: संगारेड्डी, तेलंगाना – 502205 के पते पर भेजना होगा. सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 300 रुपये का भुगतान एसबीआई कलेक्‍ट के माध्‍यम से करना होगा. एसटी/ एससी/ पूर्व सैनिक और महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा.

कैसे होगा सेलेक्‍शन?
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री में जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा तकनीशियन, सहायक, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर सेलेक्‍शन अभ्‍यर्थी की शैक्षिक योग्‍यता और इंटरव्‍यू में मिले अंकों के आधार पर होगा. इसमें अभ्‍यर्थियों की शैक्ष‍िक योग्‍यता को 85% का वेटेज मिलेगा, वहीं इंटरव्‍यू का वेटेज 15% दिया जाएगा. इस बात का ध्‍यान रखें कि शैक्षणिक योग्‍यता न्‍यूनतम 65% होनी चाहिए. एसटी/एससी और पीडब्‍ल्‍यूबीडी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को इसमें 10 फीसदी की छूट दी गई है. पहले अभ्‍यर्थियों के डॉक्‍यूमेंटस का सत्‍यापन होगा. उसके बाद उनको इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलेरी
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री में सेलेक्‍शन होने के बाद जूनियर मैनेजर 30 हजार रुपये, डिप्‍लोमा तकनीशियन 23 हजार रुपये, सहायक, जूनियर असिस्‍टेंट 21 हजार रुपये की सैलेरी मिलेगी. ये नियुक्‍तियां अनुबंध के आधार पर होगी.

Examसरकारी,नौकरी,जूनियर,मैनेजर

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.