बच्चों को स्कूल में सैंटा ड्रेस पहनाई तो होगी कड़ी कार्रवाईय अभिभावक से लेनी होगी अनुमति! जानें क्या है आयोग का आदेश (म0प्र0)?

बच्चों को स्कूल में सैंटा ड्रेस पहनाई तो होगी कड़ी कार्रवाईय अभिभावक से लेनी होगी अनुमति! जानें क्या है आयोग का आदेश (म0प्र0)?

रीवा में बाल संरक्षण आयोग ने आदेश दिया है कि स्कूलों में बच्चों को सैंटा या अन्य वेशभूषा पहनाने से पहले अभिभावकों की लिखित अनुमति आवश्यक होगी. शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है। क्रिसमस के चलते पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। स्कूल में खासतौर पर बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता है, लेकिन एमपी के शाजापुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है।

रीवा. रीवा जिले के स्कूलों में माता-पिता की अनुमति के बिना बच्चों को स्कूलों में कोई भी वेशभूषा नहीं पहनाई जाएगी. दिसंबर माह में क्रिसमस पर बच्चों को स्कूलों में सैंटा क्लॉज बनाया जाता है. सैंटा क्लॉज बनाएं जाने का अभिभावकों ने कई बार विरोध किया है.

इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग और कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सैंटा क्लाज या अन्य कोई और वेशभूषा पहनाने के लिए अभिभावकों को लिखित अनुमति लेनी जरूरी होगी. यह आदेश मध्य प्रदेश बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की ओर से 12 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है.

अभिभावक करते थे शिकायत
बाल आयोग ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि बीते कुछ सालों में क्रिसमस पर अभिभावकों की ओर से इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई जाती थी. जिनमें कहा जाता था कि उन्हें स्कूल की ओर से सैंटा की ड्रेस खरीदने को मजबूर किया जा रहा है. इसलिए इस बार क्रिसमस से पहले बाल आयोग ने शिक्षा विभाग के जरिए जिले के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है.

अगर स्कूलों में बच्चों को माता-पिता की लिखित अनुमति के बिना सैंटा बनाया जाएगा तो इसकी शिकायत होने पर स्कूल के प्राचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध सक्त कारवाई की जायेगी.

बिना अनुमति नहीं पहनाएं वेशभूषा
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया बाल आयोग के आदेश पर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं. वे माता पिता की बिना अनुमति के उन्हें कोई भी वेशभूषा नहीं पहनाएं. इस आदेश का अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों ने भी स्वागत किया है.

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि क्रिसमस के अवसर पर स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सैंटा,ड्रेस,अभिभावक,अनुमति!,आयोग,आदे,म0प्र

Tags
This is the most recent post.
Older Post

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.