2024 कुछ-खट्टा, कुछ-मीठा
AI और इनोवेशन के नाम रहा 2024, इंसानी दिमाग में चिप लगाने से लेकर AI हॉस्पिटल तक
अम्बानी राजघराने में अनंत अम्बानी की सबसे चर्चा का विषय रही
एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट,
लाइवमिंट, द इकोनॉमिक टाइम्स और आउटलुक बिजनेस के अनुमान के अनुसार, शादी के उत्सव पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चला था।
एक शख्स का बना 5 लाख बिल (Bengaluru foodie spends ₹5 lakh)
जोमैटो के अनुसार, साल 2024 में कंपनी ने 9 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर बुक किए हैं, जो हर साल तीन प्लेट बिरयानी की दर से बढ़ रही है. इस पर कंपनी का कहना है कि देश में बिरयानी लवर सबसे ज्यादा हैं. मौजूदा साल में जोमैटो के लिए सबसे शॉकिंग उनका यह कस्टमर रहा है, जिसने सालभर में 5 लाख रुपये का फूड ऑर्डर किया है. अगर इस फूड लवर के सिंगल बिल का पूरा अमाउंट देखा जाए तो यह 5,13,733 रुपये है. यह बिल 1 जनवरी से 6 दिसंबर तक का है. वहीं, अपने इस कस्टमर के लिए जमकर तालियां बजाई हैं. जोमेटो ने बताया है कि इस साल एक करोड़ लोग उनके रेस्टोरेंट पहुंचे, जिसमें लोग ज्यादा अपने पिता को लेकर लंच और डिनर करने पहुंचे थे.
2024 में तकनीक को नई मंजिल मिली। इस साल कई ऐसे इनोवेशन हुए जो कल्पनाओं से भी परे थे। बिना स्टीयरिंग वाली टैक्सी हो या फिर बात चीन में बने एआई हॉस्पिटल की। इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन भी इसी साल देखने को मिला। 2024 में हुए सबसे बड़े इनोवेशन की बात की जाएगी तो उसमें न्यूरालिंक का भी जिक्र होगा।
इस साल एक व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह साल खत्म होने की कगार पर है और नया साल दरवाजे पर खड़ा है। इस मौके पर हम 2024 में हुए कुछ ऐसे इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हमारी लाइफ को काफी हद तक बदलकर रख दिया।
दिमाग में चिप
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इंसानी दिमाग में चिप लगाई गई। इस साल की शुरुआत में Elon Musk के टेक स्टार्टअप Neuralink ने यह कारनामा किया था। कंपनी ने चिप को लेकर दावा किया कि इसके जरिये कम्युनिकेशन और बॉडी को कंट्रोल किया जा सकता है।
रोबोट करेंगे इलाज
एजेंट हॉस्पिटल- जिसमें मरीजों का इलाज रोबोट करते हैं। दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल बनाने वाला देश चीन है। इसमें 14 एआई डॉक्टर और 4 एआई नर्स हैं। 2024 में बना एआई हॉस्पिटल नए इनोवेशन के नजरिये से काफी दिलचस्प है। एआई डॉक्टर मशीन लर्निंग के आधार पर काम करते हैं।
एपल विजन प्रो
एपल का विजन प्रो हेडसेट एआर और वीआर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यह कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। यूजर को इस हेडसेट में दो मोड की सुविधा मिलती है। वीआर मोड में यूजर की आंखों के समाने वर्चुअल लेकिन हकीकत लगने वाली दुनिया होती है। एपल का यह इनोवेशन कई मायनों में खास है। इसे 2024 में 'इनोवेशन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है।
सबसे पतला फोल्डेबल फोन
दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात आएगी तो जेहन में हॉनर मैजिक वी3 का नाम आएगा। एआई फीचर्स से लैस यह डिवाइस केवल 9.2 मिलीमीटर मोटा है। इसमें फेस टू फेस ट्रांसलेशन, एआई इरेजर और नोट्स, एआई-सक्षम फोटोग्राफी फीचर्स के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।
एआई टीचर
AI ने शिक्षा के क्षेत्र में भी नई क्रांति लाने का काम किया। भारत की पहली एआई टीचर के रूप में आइरिस जानी जाती हैं। इस साल मार्च में इन्हें तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी स्कूल द्वारा विकसित किया गया।
सबसे बड़ा Microsoft शटडाउन भी इसी साल
जाहिर तौर पर 2024 AI और इनोवेशन के नाम रहा। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दुनिया थम गई। एयरपोर्ट से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक इसकी चपेट में आए। हम बात कर रहे हैं जुलाई में हुए माइक्रोसॉफ्ट शटडाउन की। इसकी वजह 95 प्रतिशत विंडोज सिस्टम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इस तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के विंडोज यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
डिजिटल अरेस्ट के मामले
मामले की गम्भीरता इसी से समझिए कि PM को भी इस मामले में टिप्पणी करनी पड़ी
इस साल सब अच्छा-अच्छा नहीं हुआ। कुछ चीजें खराब भी रहीं, जिन्होंने सबक दिए। जैसे 2024 में डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों ने हर किसी को परेशान किया। स्कैमर्स द्वारा भोले-भाले लोगों को झांसे में फंसाकर ठगी को अंजाम दिया गया। इस साल 2023 की तुलना में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में खूब तेजी आई, जो परेशानी वाली बात है।
एजुकेशन क्षेत्र में उथल-पुथल भरा रहा साल, पेपर लीक, छात्रों के विरोध प्रदर्शन सहित आयोग पर उठे सवाल
एजुकेशन क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 बहुत ही उथल पुथल भरा रहा है। इस वर्ष यूपी में जहां समीक्षा अधिकारी ;RO/ARO परीक्षा और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में गड़बड़ियों के चलते परीक्षा रद्द की गई वहीं नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक महत्वपूर्ण विवादों में से एक रहा। इस वर्ष छात्रों ने कई प्रदर्शन भी किये। कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं आप इस पेज से पढ़ सकते हैं।
वर्ष 2024 की शुरुआत राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक (यूजी) परीक्षा से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण विवादों में से एक के साथ हुई। इस प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक और एग्जाम में बहुत से अनियमितता देखने को मिली। जिसके चलते इस परीक्षा को आयोजित करने वाले संस्थान पर भी उंगलियां उठीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली को स्वीकार किया था।
देशभर में प्रवेश परीक्षाएं और साथ ही बहुत से भर्ती परीक्षाओं का आयोजित करने वाले आयोग नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर भी बहुत से सवाल उठे। जब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) को आयोजित होने के ठीक एक दिन बाद रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा भी एनटीए द्वारा आयोजित कई परीक्षाओं में गड़बड़ियों के सवाल उठाये गए।
इन सबके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र को भी अपने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और पुलिस भर्ती परीक्षाओं में बड़ी खामियों का सामना करना पड़ा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भी मई 2023 में पेपर लीक का हवाला देते हुए अपनी राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी अधिकारी कक्षा 4 परीक्षा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब परीक्षा मार्च 2025 के लिए पुन: परीक्षा निर्धारित की गई है।
Post a Comment