🌞सुप्रभातम🌞
⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️
दिनांक:- 23/12/2024 , सोमवार
*अष्टमी, कृष्ण पक्ष,*
*पौष*
(समाप्ति काल)
तिथि----------- अष्टमी 17:07:13 तक
पक्ष------------------------ कृष्ण
नक्षत्र--------- उoफाo09:08:09
योग---------- सौभाग्य 19:53:08
करण---------- कौलव 17:07:13
करण----------- तैतुल 30:29:31
वार---------------------- सोमवार
माह------------------------ पौष
चन्द्र राशि---------------- कन्या
सूर्य राशि------------------ धनु
रितु---------------------- शिशिर
आयन------------------उत्तरायण
संवत्सर (उत्तर) ------------कालयुक्त
विक्रम संवत---------------2081
गुजराती संवत------------ 2081
शक संवत---------------- 1946
कलि संवत---------------- 5125
सूर्योदय-------------- 07:07:52
सूर्यास्त-------------- 17:29:10
दिन काल------------ 10:21:17
रात्री काल------------ 13:39:09
चंद्रास्त------------- 12:25:20
चंद्रोदय---------------- 25:02:23
लग्न---- धनु 7°30' , 247°30'
सूर्य नक्षत्र------------------ मूल
चन्द्र नक्षत्र--------- उत्तरा फाल्गुनी
नक्षत्र पाया------------------ रजत
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
पी---- उत्तरा फाल्गुनी 09:08:09
पू---- हस्त 15:54:35
ष---- हस्त 22:41:35
ण---- हस्त 29:28:54
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
==========================
सूर्य= वृश्चिक 07°45, मूल 2 यो
चन्द्र=कन्या 09°30 , उ o फाo 4 पी
बुध =वृश्चिक 15°52 ' अनुराधा 4 ने
शु क्र= मकर 23°05, धनिष्ठा' 1 गा
मंगल=कर्क 10°30 ' पुष्य ' 3 हो
गुरु=वृषभ 20°30 रोहिणी, 4 वू
शनि=कुम्भ 19°50 ' शतभिषा , 4 सू
राहू=(व) मीन 07°50 उo भा o, 2 थ
केतु= (व)कन्या 0750 उ o फा o 4 पी
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*
राहू काल 08:26 - 09:43 अशुभ
यम घंटा 11:01 - 12:19 अशुभ
गुली काल 13:36 - 14: 54अशुभ
अभिजित 11:58 - 12:39 शुभ
दूर मुहूर्त 12:39 - 13:21 अशुभ
दूर मुहूर्त 14:43 - 15:25 अशुभ
वर्ज्यम 18:37 - 20:26 अशुभ
प्रदोष 17:29 - 20:16 शुभ
💮चोघडिया, दिन
अमृत 07:08 - 08:26 शुभ
काल 08:26 - 09:43 अशुभ
शुभ 09:43 - 11:01 शुभ
रोग 11:01 - 12:19 अशुभ
उद्वेग 12:19 - 13:36 अशुभ
चर 13:36 - 14:54 शुभ
लाभ 14:54 - 16:12 शुभ
अमृत 16:12 - 17:29 शुभ
🚩चोघडिया, रात
चर 17:29 - 19:12 शुभ
रोग 19:12 - 20:54 अशुभ
काल 20:54 - 22:36 अशुभ
लाभ 22:36 - 24:19* शुभ
उद्वेग 24:19* - 26:01* अशुभ
शुभ 26:01* - 27:44* शुभ
अमृत 27:44* - 29:26* शुभ
चर 29:26* - 31:08* शुभ
💮होरा, दिन
चन्द्र 07:08 - 07:59
शनि 07:59 - 08:51
बृहस्पति 08:51 - 09:43
मंगल 09:43 - 10:35
सूर्य 10:35 - 11:27
शुक्र 11:27 - 12:19
बुध 12:19 - 13:10
चन्द्र 13:10 - 14:02
शनि 14:02 - 14:54
बृहस्पति 14:54 - 15:46
मंगल 15:46 - 16:37
सूर्य 16:37 - 17:29
🚩होरा, रात
शुक्र 17:29 - 18:37
बुध 18:37 - 19:46
चन्द्र 19:46 - 20:54
शनि 20:54 - 22:02
बृहस्पति 22:02 - 23:10
मंगल 23:10 - 24:19
सूर्य 24:19* - 25:27
शुक्र 25:27* - 26:35
बुध 26:35* - 27:44
चन्द्र 27:44* - 28:52
शनि 28:52* - 30:00
बृहस्पति 30:00* - 31:08
*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
धनु > 05:36 से 07:38 तक
मकर > 07:38 से 09:24 तक
कुम्भ > 09:24 से 10:56 तक
मीन > 10:56 से 12:26 तक
मेष > 12:26 से 14:06 तक
वृषभ > 14:06 से 16:04 तक
मिथुन > 16:04 से 18:16 तक
कर्क > 18:16 से 20:34 तक
सिंह > 20:34 से 22:44 तक
कन्या > 22:44 से 01:10 तक
तुला > 01:10 से 03:10 तक
वृश्चिक > 03:10 से 05:26 तक
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 8 + 2 + 1 = 26 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
गुरु ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
23 + 23 + 5 = 41 ÷ 7 = 6 शेष
क्रीड़ायां = शोक , दुःख कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*कालाष्टमी*
*किसान दिवस*
*मां शारदा जयंती*
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
पुत्राश्च विविधैः शीलैर्नियोज्याः सततं बुधैः ।
नीतिज्ञाः शीलसम्पन्ना भवन्ति कुलपूजिताः ।।
।। चाo नी o।।
बुद्धिमान पिता को अपने पुत्रों को शुभ गुणों की सीख देनी चाहिए क्योंकि नीतिज्ञ और ज्ञानी व्यक्तियों की ही कुल में पूजा होती है।
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: भक्तियोग अo-12
अथ चित्तं समाधातुं न शक्रोषि मयि स्थिरम् ।,
अभ्यासयोगेन ततो मामिच्छाप्तुं धनञ्जय ॥,
यदि तू मन को मुझमें अचल स्थापन करने के लिए समर्थ नहीं है, तो हे अर्जुन! अभ्यासरूप (भगवान के नाम और गुणों का श्रवण, कीर्तन, मनन तथा श्वास द्वारा जप और भगवत्प्राप्तिविषयक शास्त्रों का पठन-पाठन इत्यादि चेष्टाएँ भगवत्प्राप्ति के लिए बारंबार करने का नाम 'अभ्यास' है) योग द्वारा मुझको प्राप्त होने के लिए इच्छा कर॥,9॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है। व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है। आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी। बुद्धिमान लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा। दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं। नजदीकी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
🐂वृषभ
भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है। आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। बोलते समय अपने शब्दों पर नियन्त्रण रखें।
👫मिथुन
कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है। विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं। परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें। भोग-विलास में आप धन खर्च करेंगे। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है।
🦀कर्क
छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा। लेकिन आपको गलत मार्गों का चयन करने से बचना चाहिये। नजदीकी लोग आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं। इसीलिये आज गम्भीर विषयों पर चर्चा करने से बचें।
🐅सिंह
आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे। आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है। जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।
🙎♀️कन्या
मध्यस्थता के जरिये समस्याओं का समाधान कर लेंगे। आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी। पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। व्यावसायिक अनुबन्धों के लिये दिन बेहद शुभ है।
⚖️तुला
धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे। आपकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। दूसरों के साथ अपनी तुलना न करें।
🦂वृश्चिक
मार्केटिंग से जुड़े कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आपका वजन बढ़ा हुआ है तो योग्य चिकित्सक या न्यूट्रीशन विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें। ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं। प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
🏹धनु
काम को आगे बढ़ाने को लेकर बेहतरीन अवसर मिलेंगे। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं। काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका मन शान्त रहेगा। समय से पहले महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर लेने से मन उत्साहित रहेगा। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
🐊मकर
व्यापार में बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। जीवनसाथी से अपने मन की बातें शेयर करेंगे। सन्तान को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। धन कमाने के नये अवसर प्राप्त होंगे।
🍯कुम्भ
प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है। सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें। अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
🐟मीन
सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं। राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। परिजनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। यात्रा के दौरान असुविधा होने की सम्भावना बन रही है। इसीलिये आज यदि बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें। बेरोजगार लोग जॉब को लेकर थोड़े चिन्ताग्रस्त रहेंगे।
*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*
You Tube:
Post a Comment