इस जगह मिलती हैं खूबसूरत पत्नियां! ऐसे तय किया जाता है रेट, पसंद आने पर शादी का भी मौका, लगी रहती है टूरिस्ट की भीड़
थाईलैंड दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
एशिया के दक्षिण पूर्व का द्वीप देश थाईलैंड (Thailand ) दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. समुद्र से घिरा होने के कारण यहां साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. पर्यटन इस देश में आय का प्रमुख जरिया भी है और लोगों की आजीविका भी काफी हद तक इससे जुड़ी हुई है. हालांकि इस देश की चर्चा कुछ और कारणों से भी होती है. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ (Rental Wives) के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस अजीब चलन के रूट्स थाईलैंड के पटाया की परंपराओं में है. यहां लोग किराए पर बीवी ले सकते हैं. इसे वाइफ ऑन हायर और ब्लैक पर्ल (black pearl) भी कहा जाता है. यह एक तरह का अस्थाई विवाह होता है, जिसमें किसी युवती को पैसे देकर कुछ समय के लिए पत्नी बनाया जा सकता है. तय समय तक वह युवती वाइफ के सारे फर्ज अदा करती है. हालांकि यह प्रथा अब एक व्यवसाय का रूप लेती जा रही है. आइए जानते हैं क्या है थाईलैंड में तेजी से फलता- फूलता रेंटल वाइफ का चलन, कौन होती है रेंटल वाइफ और कितने समय के लिए बनती हैं ये वाइफ.
एशिया के दक्षिण पूर्व का द्वीप देश थाईलैंड (Thailand ) दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर के पर्यटक इस देश के खूबसूरत समुद्र तटों को देखने आते हैं. समुद्र से घिरा होने के कारण यहां साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. पर्यटन इस देश में आय का प्रमुख जरिया भी है और लोगों की आजीविका भी काफी हद तक इससे जुड़ी हुई है. हालांकि इस देश की चर्चा कुछ और कारणों से भी होती है. हाल में एक किताब के सामने आने के बाद थाईलैंड में रेंटल वाइफ (Rental Wives) के चलन को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस अजीब चलन के रूट्स थाईलैंड के पटाया की परंपराओं में है. यहां लोग किराए पर बीवी ले सकते हैं. इसे वाइफ ऑन हायर और ब्लैक पर्ल (black pearl) भी कहा जाता है. यह एक तरह का अस्थाई विवाह होता है, जिसमें किसी युवती को पैसे देकर कुछ समय के लिए पत्नी बनाया जा सकता है. तय समय तक वह युवती वाइफ के सारे फर्ज अदा करती है. हालांकि यह प्रथा अब एक व्यवसाय का रूप लेती जा रही है. आइए जानते हैं क्या है थाईलैंड में तेजी से फलता- फूलता रेंटल वाइफ का चलन, कौन होती है रेंटल वाइफ और कितने समय के लिए बनती हैं ये वाइफ.
थाईलैंड में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं. देश में दूर दराज और ग्रामीण इलाकों की लड़कियां पैसों के लिए पर्यटकों की रेंटल वाइफ बनती हैं. यह ट्रेंड थाईलैंड के पटाया के रेड लाइट इलाके, बार और नाइट क्लबों से अपना व्यवसाय चलाते हैं. थाईलैंड में यह व्यवसाय के रूप में तेजी से फैल रहा है.
तेजी से फलता-फूलता बिजनेस
थाईलैंड में रेंटल वाइफ की विवादास्पद प्रथा है. गरीब पृष्ठभूमि की महिलाएं पैसा कमाने के लिए विदेशी पर्यटकों की पत्नी बनकर रहना शुरू कर देती हैं. यह व्यवस्था कोई औपचारिक विवाह नहीं है. एक अस्थाई अनुबंध होता है और कुछ दिनों से लेकर कई महीनों तक के लिए किया जाता है. महिलाएं पैसा कमाने और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए इस तरह के काम करती हैं. ये महिलाएं मुख्य रूप से बार या नाइट क्लब में काम करती हैं और बेहतर ग्राहक मिलने पर रेंटल वाइफ बन जाती हैं. किराए की रकम महिला की उम्र, सुंदरता और शिक्षा और समय के अनुसार तय होती है. रकम 1600 डॉलर से 116000 डॉलर तक हो सकती है. इस प्रथा को लेकर थाईलैंड में कोई कानून नहीं है.
जापान और कोरिया से प्रेरित
थाईलैंड में यह प्रथा हाल में तेजी से फैलना शुरू हुई है. हालांकि इस तरह की सेवा जापान और कोरिया में पहले है. थाईलैंड में इसके तेजी से बढ़ने के कई कारण हैं. शहरीकरण और बिजी लाइफ में लोगों का अकेलापन बढ़ रहा है. ऐसे में लोग स्थाई रिश्ते की जगह अस्थाई रिश्ता बनाना पसंद करने लगे हैं. थाईलैंड में रिश्तों, स्वतंत्रता को लेकर लचीले दृष्टिकोण के कारण भी यह प्रथा तेजी से फैल रही है. थाईलैंड की सरकार का भी मानना है कि रेंटल वाइफ की प्रथा देश में मौजूद है और पर्यटकों के कारण यह व्यवसाय का रूप ले चुकी है. सरकार का मानना है कि इस प्रथा को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाए जाने की जरूरत है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारीसे जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत/चिकित्सीय सलाह नहीं. इसलिए अपनी सूझ-बूझ और स्व विवेक से निर्णय ले. www.newsbin24.com (B I News) किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Post a Comment