स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें
स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

हेल्मेट, जूते, पहनते समय जरुर ध्यान रखें

देखेंगे कि स्कूटी चलाते वक्त एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है, इस दौरान जैसे ही लोग शख्स को स्कूटी से नीचे उतारकर हेलमेट खोलते हैं, तो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं.

हाल ही में एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूटी चलाते वक्त एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है. इस बीच उसे कुछ लोग स्कूटी से नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाने लगते हैं, लेकिन जब स्कूटी सवार शख्स का हेलमेट खोलते हैं, तो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं.

हेल्मेट में छिपा बैठा था बेबी कोबरा (Venomous Baby Cobra Hides Inside Helmet)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूटी सवार शख्स के हेलमेट के अंदर एक बेबी कोबरा छिपा हुआ बैठा है. कोबरा (सांप) को देखकर लोग दंग रह जाते हैं और बिना समय खराब किए प्रोफनल स्नैक हैंडलर्स को मौके पर बुलाते हैं, जो बड़ी ही सावधानी से हेलमेट से सांप को बाहर निकाल देता है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. इस वीडियो को X पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को दी जा रही है ये सलाह (Venomous Baby Cobra Was Hidden In Helmet)

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह दक्षिण भारत का वीडियो है एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छिपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया. जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने.' जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि, कोबरा सांप से भी अधिक विषैला बेबी कोबरा होता है, जो अक्सर हेलमेट, जूते या फिर किसी भी सामान के अंदर छिप जाते हैं. यही वजह है कि, अक्सर किसी भी सामान को अच्छे से झाड़कर ही पहनने की सलाह दी जाती है.

स्कूटी,अचानक,हेलमेट

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.