नए साल पर रामलला मंदिर में बेहद खास होगा जश्न, दिल्ली-कोलकाता से मंगाए गए पुष्प

नए साल पर रामलला मंदिर में बेहद खास होगा जश्न, दिल्ली-कोलकाता से मंगाए गए पुष्प


2025 का नया साल खास होगा क्योंकि पहली बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह नया साल मनाया जाएगा. लाखों श्रद्धालु इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर नए वर्ष की शुरुआत रामलला के दर्शन से करेंगे.

अयोध्या: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा एक साल होने वाला है. इस उपलक्ष्य में 11 जनवरी को द्वादशी प्रतिष्ठा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर धर्मनगरी अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही, नए साल के आगमन को लेकर यहां का उत्साह चरम पर है.

2025 का नया साल खास होगा क्योंकि पहली बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह नया साल मनाया जाएगा. लाखों श्रद्धालु इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर नए वर्ष की शुरुआत रामलला के दर्शन से करेंगे. राम मंदिर के अलावा हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, जानकी महल, और अन्य मंदिरों को फूलों से सजाने की विशेष तैयारी की जा रही है.


मंदिरों को सजाने की तैयारियां तेज
इस बार फूलों की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. स्थानीय और विदेशी फूलों का इस्तेमाल कर अयोध्या को भव्य बनाने की योजना है. अयोध्या में नए साल को लेकर घरों और मंदिरों को सजाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. फूल विक्रेताओं के व्यापार में भी तेजी आई है.

फूलों की खपत में काफी वृद्धि
फूल विक्रेता मोहित कुमार ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद फूलों की खपत में काफी वृद्धि हुई है. इस बार पहली बार नया साल मनाने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, बैंगलोर और विदेशों से विशेष प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं.


नए,साल,रामलला,मंदिर,दिल्ली-कोलकाता,पुष्प

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.