सावधान! नए साल पर आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ

 

सावधान! नए साल पर आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ

अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर नववर्ष मनाने की सोच रहे हैं, तो समय से पहले प्लान बनाना बेहद जरूरी है. अभी से बुकिंग करें, क्योंकि रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है


अयोध्या: अगर आप भगवान राम की नगरी अयोध्या में नए साल 2025 का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ और द्वादशी पर्व को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी के चलते सभी होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने वाले हैं इसको लेकर भी सभी होटल धर्मशालाएं फुल हो चुके हैं

होटल शाने अवध के चेयरमैन शरद कपूर वह होटल तिरुपति के प्रबंधक लोकेश पंत ने बताया कि नव वर्ष व भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसके साथ ही शिवरात्रि और होली तक होटल सोल्ड आउट रहेंगे. इतना ही नहीं श्री राम होटल के मैनेजर ने बताया कि नए वर्ष को लेकर होटल फूल हो चुके हैं.


नए साल पर दर्शन
जाहिर सी बात है नए वर्ष पर लोग जहां पहले गोवा शिमला जाते थे वह अब धर्म नगरी की तरफ रख कर रहे हैं प्रभु राम के विराजमान होने को एक वर्ष पूरा हो गया है तो ऐसी स्थिति में हर कोई नए साल की शुरुआत प्रभु राम के साथ करना चाहता है.
अयोध्या आने से पहले प्लान करें
अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर नववर्ष मनाने की सोच रहे हैं, तो समय से पहले प्लान बनाना बेहद जरूरी है. अभी से बुकिंग करें, क्योंकि रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार अयोध्या न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि नववर्ष का जश्न मनाने के लिए भी देश और दुनिया के लोगों की पहली पसंद बन गई है.

सावधान,नए,साल,अयोध्या

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.