नीले आसमान में गरजे युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर, कर्तव्य पथ पर सेना का शौर्य, रिपब्लिक डे परेड में दिखी भारत की अखण्ड ताकत

 नीले आसमान में गरजे युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर, कर्तव्य पथ पर सेना का शौर्य, रिपब्लिक डे परेड में दिखी भारत की अखण्ड ताकत

देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, कर्त्तव्य पथ पर प्रतिष्ठित परेड सम्पन्न हो गया है. यह दिन भारत के संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है.

भारत रविवार, 26 जनवरी, 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, कर्त्तव्य पथ पर प्रतिष्ठित परेड समारोह शुरू हुआ. यह दिन भारत के संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

PM मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे, शहीद नायकों को दी श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं को याद किया. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं

गणतंत्र दिवस 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के साथ राष्ट्रपति भवन से रवाना हुईं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, संविधान निर्माताओं को किया याद

रिपब्लिक डे परेड लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं को याद किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.’


रिपब्लिक डे परेड 2025: परेड में भारत सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और विकास का मिश्रण प्रदर्शित किया जिसमें, परेड के दौरान पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली जैसे सैन्य प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किया गया. साथ ही सेना की बैटल सर्विलांस सिस्टम ‘संजय’ और DRDO की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ भी आकर्षण का केन्द्र रही।

कर्तव्य पथ पर निकली 31 झांकियां

गणतंत्र दिवस लाइव: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू हुयी और 31 झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया.

300 सांस्कृतिक  संगीतकारों एवं 5,000 कलाकारों के कर्त्तव्य पथ पर चलने से परेड की शुरुआत

रिपब्लिक डे परेड 2025गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत 300 संगीतकारों के कर्त्तव्य पथ पर ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर चलने से हुई. कर्तव्य पथ पर परेड शुरू, एमआई-17 1वी हेलिकॉप्टरों ने की पुष्प वर्षा.

पहली बार, सांस्कृतिक प्रदर्शन पूरे कर्तव्य पथ – विजय चौक से लेकर छः षट्भुज तक – को कवर करेगा, ताकि सभी मेहमानों को एक जैसा देखने का अनुभव मिले. इस वर्ष, ‘जयति जय ममः भारतम्’ शीर्षक के तहत 5,000 कलाकार 11 मिनट के सांस्कृतिक प्रदर्शन में देश के विभिन्न हिस्सों से 45 से अधिक नृत्य रूपों का प्रदर्शन कर रहे हैं.


इंडोनेशियाई बैंड महाद्वीप ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया

गणतंत्र दिवस परेड 2025: इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी के एक बैंड ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया और दर्शकों को एक समकालिक दृश्य प्रदान किया. 

भारतीय सेना की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया

गणतंत्र दिवस परेड 2025: गणतंत्र दिवस 2025 लाइव: घुड़सवार स्तंभ का नेतृत्व करने वाली पहली सेना की टुकड़ी लेफ्टिनेंट अहान कुमार के नेतृत्व में 61 कैवेलरी थी. इसके बाद नौ मैकेनाइज्ड कॉलम और नौ मार्चिंग टुकड़ियां थीं. ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स, जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स, महार रेजिमेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट और कोर ऑफ़ सिग्नल्स की टुकड़ियां, अन्य के अलावा, कर्तव्य पथ पर मार्च करती हैं.

कर्त्तव्य पथ पर दिग्गजों की झांकी प्रदर्शित की गई

गणतंत्र दिवस परेड 2025: कर्त्तव्य पथ पर सशस्त्र बलों के दिग्गजों के जीवन और बलिदान को दर्शाती एक झांकी प्रदर्शित की गई. सम्मान के प्रदर्शन में उन सम्मानित दिग्गजों को भी शामिल किया गया जिन्होंने खेलों में भारत को गौरव दिलाया है. इनमें पद्म श्री पुरस्कार विजेता सूबेदार मुरलीकांत पेटकर, जिनकी कहानी पर बॉलीवुड फिल्म चंदू चैंपियन बनी थी, और मानद कैप्टन जीतू राय शामिल थे. अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार विजेता कर्नल बलबीर सिंह कुलार, कैप्टन (आईएन) होमी मोतीवाला, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर तजिंदर तूर, मास्टर वारंट ऑफिसर राम मेहर सिंह और विंग कमांडर गुरमीत संधू भी मौजूद थे.

अर्धसैनिक टुकड़ियां, सहायक नागरिक बल ने कर्तव्य पथ पर किया मार्च

रिपब्लिक डे परेड 2025सीआरपीएफ, असम राइफल्स और बीएसएफ के अर्धसैनिक बलों ने भारतीय नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के प्रदर्शन के बाद मार्च किया. इसके बाद सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया.

दिल्ली पुलिस की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया

गणतंत्र दिवस 2025: दिल्ली पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषि कुमार सिंह ने किया. दिल्ली पुलिस की महिला बैंड ने भी दूसरी बार हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व बैंड मास्टर रुयांगुनो केंसे ने किया.

NCC गर्ल्स टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट किया

रिपब्लिक डे परेड 2025एनसीसी गर्ल्स टुकड़ी ने सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया, तथा एनसीसी कंबाइंड बैंड ने कैडेट मदेश अशोक और कैडेट अंकिता कुमारी के नेतृत्व में कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट किया.


942 पुलिस कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया: शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को वीरता और सेवा पदक की विभिन्न श्रेणियों से सम्मानित किया गया. इनमें 95 वीरता पदक शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी और सुधार सेवाओं में काम करने वाले कर्मी शामिल हैं.


राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी शु्भकामनाएं

रिपब्लिक डे 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव है, धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा से परे हर भारतीय का सुरक्षा कवच है – इसका सम्मान और रक्षा हम सभी का कर्तव्य है.


‘द डेयर डेविल्स’ द्वारा मोटरसाइकिल प्रदर्शन

रिपब्लिक डे परेड 2025: ‘द डेयर डेविल्स’ के नाम से मशहूर कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मोटरसाइकिल प्रदर्शन के दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाने शुरू कर दिए. टीम बुलेट सैल्यूट, टैंक टॉप, डबल जिमी, डेविल्स डाउन, लैडर सैल्यूट, शत्रुजीत, श्रद्धांजलि, मर्करी पीक, इन्फो वॉरियर्स, लोटस और ह्यूमन पिरामिड सहित विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से अपनी बहादुरी और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कर रही है.

शानदार हवाई संरचनाओं के बाद फ्लाई-पास्ट का समापन हुआ

गणतंत्र दिवस परेड 2025: प्रदर्शित प्रणालियों में राफेल, Su-30, जगुआर, C-130, C-295, C-17, AWACS, डोर्नियर-228 और An-32 विमान, साथ ही अपाचे और Mi-17 हेलीकॉप्टर शामिल थे. उन्होंने ध्वज, अजय, सतलुज, रक्षक, अर्जन, नेत्र, भीम, अमृत, वज्रांग, त्रिशूल और विजय सहित विभिन्न संरचनाओं का प्रदर्शन किया. एक राफेल लड़ाकू विमान ने अंतिम वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया.

कर्त्तव्य पथ पर शानदार परेड का समापन

गणतंत्र दिवस 2025 परेड लाइव: कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का समापन सशस्त्र बलों द्वारा शानदार फ्लाई-पास्ट के बाद हुआ. कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान बजाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के बाद कार्यक्रम स्थल से निकलते समय कर्तव्य पथ पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया




रिपब्लिक डे परेड2025

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.