BSNL ने अपने यूजर्स की करा दी मौज, ले आया 365 दिन वाला धमाकेदार प्लान;

                 

BSNL ने अपने यूजर्स की करा दी मौज, ले आया 365 दिन वाला धमाकेदार प्लान; 

BSNL ने एक बार फ‍िर बाकी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन‍ियों की टेंशन बढ़ा दी है. कंपनी ने अपनी प्रीपेड र‍िचार्ज प्‍लान लिस्ट में एक लंबी वैलिडिटी वाला ऐसा प्लान जोड़ा है, जो क‍िफायती दाम पर एक साल तक की वैल‍िड‍िटी दे रहा है.

BSNL का 2099 रुपये प्लान

एसएमएस लाभ की बात करें तो प्लान में 100 SMS रोज मिलते हैं। सभी फायदे 325 दिनों के लिए हैं, लेकिन वैलिडिटी 425 दिनों की रहेगी। इस प्लान का रोज का खर्च 5 रुपये पड़ता है।

नई दिल्‍ली. अगर आप बीएसएनएल का नंबर यूज करते हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. BSNL एक ऐसा र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आया है, जो प्रीपेड यूजर्स को बार-बार फोन र‍िचार्ज कराने के झंझट से एक साल के छुट्टी दे देगा. BSNL का ये र‍िचार्ज प्‍लान हाल ही में इसकी ल‍िस्‍ट में जोड़ा गया है और इसके यूजर्स भी इसे खूब पसंद कर रह हैं. हाल ही में BSNL ने एक 425 द‍िनों वाला र‍िचार्ज प्‍लान भी जारी क‍िया था. BSNL  अब अपने यूजर्स को ऐसे-ऐसे नये प्‍लान्‍स दे रहा है, ज‍िसने बाकी की टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन‍ियों की टेंशन बढ़ा दी है.

BSNL  के 365 द‍िन वाले वैल‍िड‍िटी प्‍लान (BSNL  365 days validity plan) में यूजर्स को 600 जीबी डेटा और हर द‍िन 100 एसएमएस का बेनेफि‍ट म‍िल रहा है. आइये इस प्‍लान के बारे में ड‍िटेल से जानते हैं.

BSNL  के 1999 रुपये के रिचार्ज में क्‍या-क्‍या म‍िल रहा है? 

BSNL  के 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान को ऐसे यूजर खूब पसंद कर रहे हैं जो बिना किसी सीमा के डेटा और कॉलिंग का आनंद लेने की आजादी चाहते हैं और साल भर इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं. यह एक फीचर-रिच पैकेज दे रहा है. ये प्‍लान उन लोगों के लिए एकदम परफेक्‍ट है जो हमेशा कनेक्टेड रहना चाहते हैं और अपने स्‍मार्टफोन का खूब इस्तेमाल करते हैं. 365 दिनों की वैल‍िड‍िटी के साथ, ये प्लान पूरे साल बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत को खत्म कर देता है. यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) देने वाला एक शानदार प्‍लान है.

इसमें आपको 100 SMS हर दिन म‍िल रहा है. यानी आप अगर क‍िसी दूसरे प्‍लेटफॉर्म से नहीं बल्‍क‍ि सामान्‍य एसएमएस करना पसंद करते हैं तो इसका उपयोग कर सकते हैं. इस प्‍लान का असली हाइलाइट इसमें म‍िलने वाला 600GB का विशाल डेटा है. अगर आप ज्‍यादा डेटा यूज करते हैं या अपने फोन पर एंटरटेंमेंट स्ट्रीम करते हैं, तो आपके ल‍िए ये प्‍लान बेस्‍ट है. क्‍योंक‍ि हर द‍िन आपको डेढ जीबी से ज्‍यादा डेटा म‍िल रहा है.  अगर दूसरे टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन‍ियों के प्‍लान से तुलना करें तो बीएसएनएल का ये प्‍लान बेहद क‍िफायती नजर आता है.

BSNL,धमाकेदार,प्लान

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.