मिल्‍कीपुर में भी छाए योगी, 16 वें राउंड के बाद BJP 43 हजार वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर में भी छाए योगी, 16 वें राउंड के बाद   BJP 43 हजार वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ जाएंगेण् वोटों की गिनती जारी है और पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया हैण् यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच हैण् राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए ये चुनाव नाक की लड़ाई बन चुकी है.

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रुझान/नतीजे आने शुरू हो गए हैं, तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही है.. मतगणना मिल्‍कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्‍मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद के बीच है. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया कि दिल्ली से छपने वाले कथित राष्ट्रीय अख़बारों में भी वो सुर्ख़ियां बनता रहा. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी. रुझान/नतीजे कुछ देर में आने लगेंगे और यहां हम आपको सबसे सटीक और तेज अपडेट्स यहां दे रहे हैं.

मिल्‍कीपुर स्‍कोर...

राउंड अपडेट(आगे/पीछे)
राउंड-1 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से)
राउंड-2 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से)
राउंड-3 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से)
राउंड-4 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (11,635 वोट से)
राउंड-5 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (14265 वोट से)
राउंड-6बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (17192 वोट से)
राउंड-7 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (18680 वोट से)
राउंड-8 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (22078 वोट से)
राउंड-9 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (25, 378 वोट से)
राउंड-10 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (28,605वोट से)
राउंड-11 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे 31,093 वोट से
राउंड-12 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 34507 वोटों से आगे 
राउंड-13 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे 
राउंड-14बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 37789 वोटों से आगे 
राउंड-15बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  39215 वोटों से आगे
राउंड-16बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 40,550 वोटों से आगे
राउंड-17
राउंड-18बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 42886 वोट से आगे

18वें दौर की मतगणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे

शनिवार को 18वें दौर की मतगणना के बाद ताजा रुझानों के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पासवान को 92,260 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार 1,976 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बीजेपी दफ्तर पहुंचे चंद्रभानु पासवान

16 राउंड की वोटिंग में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान बीजेपी दफ्तार पहुंच गए हैं.

भाजपा ने वोटरों को वोट देने से रोका: मिल्कीपुर नतीजों पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष,

अयोध्या की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकल रही है. हालांकि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा प्रहार किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया. भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है. वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.

देश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया. भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है. वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.

21 वें राउड के बाद बीजेपी 43 हजार वोटों से आगे.......

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु लगभग 21 वें राउड की वोटिंग के बाद 43 हजार मतों से आगे हैं

मिल्‍कीपुर,योगी,BJP

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.