इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों के सामने रेखा गुप्ता के नाम का एलान करते हुए कहा, "प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय और विजेंद्र गुप्ता ने रेखा के नाम का प्रस्ताव दिया. नौ लोगों ने उनके नाम का अनुमोदन किया. अब हम सब राजभवन जा रहे हैं."
रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, रविशंकर प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करती हूं. मैं अपने सभी विधायकों का धन्यवाद अदा करती हूं."
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था.
वह इसी सीट पर 2020 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गईं थीं.
रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम की पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.दिल्ली चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही थी उनमें से रेखा गुप्ता का नाम भी प्रमुख था.
कई विश्लेषकों के मुताबिक़ रेखा गुप्ता के एलान से बीजेपी महिला और वैश्य समुदाय को साध सकती है.
उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ की.
1996 में वो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष बनीं.
2007 में वो दिल्ली के पीतमपुरा (उत्तर) की काउंसिलर बनीं.
रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं.
2004 से 2006 तक वो भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रहीं.
उनका जन्म 1974 में हरियाणा के जींद ज़िले के जुलाना में हुआ था. बचपन से ही वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गईं.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी किया.1998 में उनका विवाह दिल्ली के रहने वाले मनीष गुप्ता से हुआ.
चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफ़नामे के मुताबिक़ साल 2023-24 वित्तीय वर्ष में उनकी कुल आय 6,92,050 रुपए बताई गई है. जबकि इसी अवधि में उनके पति मनीष गुप्ता की आय 97,33,570 रुपए बताई गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री 1952 से अब तक
ब्रम्ह प्रकाश (कॉग्रेस) 1952-1955
ग्ररमुख निहाल सिंह (कॉग्रेस) 1955-1956
मदनलाल खुराना (बीजेपी) 1993-1996
साहिब सिंह वर्मा (बीजेपी) 1996-1998
सुषमा स्वराज (बीजेपी) 1998
शीला दीक्षित (कॉग्रेस) 1998-2003
शीला दीक्षित (कॉग्रेस) 2003-2008
शीला दीक्षित (कॉग्रेस) 2008-2013
अरविन्द केजरीवाल (आप) 2013-2014
अरविन्द केजरीवाल (आप) 2015-2020
अरविन्द केजरीवाल (आप) 2020-2024
आतिशी, (आप) 2024-2025
रेखा गुप्ता (बीजेपी) 2025.......
किसने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे."
वहीं आतिशी ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा."
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "भाजपा के लिए महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता बनने की और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बैठने की बहुत-बहुत बधाई."
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "रेखा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई. मैं जानती हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के एक अध्याय रेखांकित करेंगी."
Post a Comment