March 2025

1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर

1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर

1 अप्रैल 2025 से UPI, बैंकिंग से लेकर GST, LPG प्राइस और इनकम टैक्स तक कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. आपके लिए इन नियमों को जानना जरूरी है क्योंकि इनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा.

नई दिल्ली:

New Rules from 1 April  2025: नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग, GST, इनकम टैक्स और डिजिटल पेमेंट जैसे कई सेक्टर्स में बदलाव लागू होंगे, जिनका असर हर आम नागरिक और बिजनेस करने वालों की जेब पर पड़ेगा.

ऐसे में अगर आप पहले से तैयार रहेंगे, तो किसी भी परेशानी से बच सकते हैं.आइए जानते हैं 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले 10 बड़े बदलाव के बारे में...



1. UPI नियमों में बदलाव 

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अप्रैल, 2025 से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव हैं. यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजैक्शन को जारी रखने के लिए आपको 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करा लेना चाहिए. अगर आप 1 अप्रैल, 2025 से पहले इस काम को पूरा नहीं करते हैं तो  आपको UPI से ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

2. डोरमेंट अकाउंट किए जाएंगे बंद 

1 अप्रैल, 2025 से, NPCI (National Payments Corporation of India) फ्रॉड और फिशिंग स्कैम को रोकने के लिए पिछले 12 महीनों में इस्तेमाल नहीं किए गए UPI ID को डिसेबल कर देगा. जो यूजर्स अपनी डोरमेंट UPI ID को फिर से एक्टिवेट नहीं करते हैं, वे उन्हें पूरी तरह से खो सकते हैं. इसलिए बिना किसी रुकावट के डिजिटल पेमेंट करने के लिए आपको डोरमेंट9(Dormant Accounts)  UPI ID को फिर से एक्टिव करना होगा.



3. अब FD होगी ज्यादा फायदेमंद 

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. 1 अप्रैल से FD, RD और इस तरह की दूसरी सेविंग स्कीम्स पर बैंक 1 लाख रुपये तक के ब्याज पर TDS नहीं काटेगा. ध्यान दे कि यह लिमिट सीनियर सिटीजन के लिए तय की गई है, उनके लिए पहले ये लिमिट 50 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं, दूसरे निवेशकों को भी राहत दी गई है, और उनके लिए इस लिमिट को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. यानी सीनियर सिटीजन को FD पर अगर  एक साल में 1 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट मिलता है तो उस पर कोई TDS नहीं कटेगा.  सीनियर सिटीजन के लिमिट को सीधा डबल कर दिया गया है, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा.

4.  सेविंग अकाउंट और FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव 

कई बैंक 1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट और FD की ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहे हैं. SBI बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक जैसे कई बैंकों ने अपनी FD और स्पेशल FD के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर एक अप्रैल से लागू होने वाली ब्याज दरों को चेक कर सकते हैं.



5. डिविडेंड पाने के लिए पैन-आधार करना होगा लिंक

अगर आपका पैन-आधार लिंक  (PAN-Aadhaar link) नहीं तो 1 अप्रैल से आपको स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलने वाला है. इसके साथ ही कैपिटल गेन पर TDS की कटौती भी बढ़ जाएगी और आपको फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा.

6. डीमैट-म्यूचुअल फंड अकाउंट के नियम होंगे कड़े 

SEBI ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट खोलने के नियमों को और सख्त किया है, नए नियमों के मुताबिक सभी निवेशकों को अपने KYC और नॉमिनी डिटेल को फिर से अपडेट करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपका डीमैट अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है. हालांकि, आप फ्रीज हुए अकाउंट को फिर से एक्टिव करा सकते हैं.

7. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी 

1 अप्रैल से, अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Savings Account Minimum Balance)नहीं है, तो बैंक आप पर जुर्माना लगा सकते हैं.  विभिन्न बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए जुर्माने से बचने के लिए अपने बैंक की पॉलिसियों को समझना जरूरी है.



8. GST नियमों में बदलाव 

भारत सरकार नए फाइनेंशियल ईयर में GST (Goods and service tax) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होने जा रहा है. इस बदलाव का मकसद राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू के सही डिस्ट्रीब्यूशन की गारंटी देना है. 

यह बदलाव GST सिस्टम को और ज्यादा स्ट्रीमलाइन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. ISD सिस्टम से न केवल राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूट होगा, बल्कि व्यवसायों को भी अपनी टैक्स लायबिलिटी को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी.

9. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

जैसा कि आपको पता है हर महीने की शुरुआत में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Prices)को पहले रिव्यू किया जाता है और फिर उसमें संशोधन किया जा है. 1 अप्रैल से तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. बता दें अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों और डॉलर - रुपए के एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है.

 10. नए टैक्स नियम होंगे लागू 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी थी. 1 अप्रैल 2025 से सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी, लेकिन यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो नए टैक्स रिजीम को चुनते हैं.

असेसमेंट ईयर 2025-26 आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल से शुरू होगा. यानी अब से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट होगा. अगर कोई टैक्सपेयर 80C का बेनिफिट लेने के लिए ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल करना चाहता है, तो उसे इसका विकल्प अलग से चुनना होगा.

                        आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार दिनांक 31/03/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 31/03/2025, सोमवार*


*द्वितीया, शुक्ल पक्ष,*
*चैत्र*
(समाप्ति काल)

तिथि-------- द्वितीया 09:10:34      तक 
तिथि--- तृतीया 29:41:49 (क्षय )
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र-------- अश्विनी 13:44:02
योग---------- वैधृति 13:44:54
करण--------- कौलव 09:10:34
करण-----------तैतुल 19:24:24
करण------------ गर 29:41:49
वार-------------------- सोमवार
माह----------------------- चैत्र
चन्द्र राशि-----------------   मेष
सूर्य राशि------------------   मीन
रितु------------------------ वसंत
आयन-------------------उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) ---------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत----------------2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-------------- 06:12:01
सूर्यास्त-------------- 18:34:55
दिन काल------------ 12:22:53
रात्री काल------------- 11:35:59
चंद्रोदय-------------- 07:11:21
चंद्रास्त---------------- 20:57:18
लग्न----  मीन 16°21' , 346°21'
सूर्य नक्षत्र---------उत्तरा भाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र---------------- अश्विनी
नक्षत्र पाया------------------ स्वर्ण 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

चो---- अश्विनी 08:25:49

ला---- अश्विनी 13:44:02

ली---- भरणी 19:02:58

लू---- भरणी 24:22:49

ले---- भरणी 29:43:42

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  मीन 16°40,      उ oभाo   4        ञ 
चन्द्र= मेष    08°30 ,       अश्विनी   3      चो 
बुध =मीन 05°52 '       उ o भा o 1       दू 
शु क्र= मीन 03°05, उ o फाo'       1       दू 
मंगल=मिथुन 29°30 ' पुनर्वसु '      3       हा 
गुरु=वृषभ  21°30  रोहिणी,         4        वु 
शनि=मीन 00°28 '   पू o भा o  , 4        दी 
राहू=(व) मीन 02°35 पू o भा o,     4        दी 
केतु= (व)कन्या 02°35   उ oफा o 2       टो

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 07:45 - 09:18 अशुभ
यम घंटा 10:51 - 12:23 अशुभ
गुली काल 13:56 - 15: 29अशुभ 
अभिजित 11:59 - 12:48 शुभ
दूर मुहूर्त 12:48 - 13:38 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:17 - 16:06 अशुभ
वर्ज्यम 10:12 - 11:37 अशुभ
प्रदोष 18:35 - 20:56         शुभ

🚩गंड मूल 06:12 - 13:44 अशुभ

💮चोघडिया, दिन
अमृत 06:12 - 07:45 शुभ
काल 07:45 - 09:18 अशुभ
शुभ 09:18 - 10:51 शुभ
रोग 10:51 - 12:23 अशुभ
उद्वेग 12:23 - 13:56 अशुभ
चर 13:56 - 15:29 शुभ
लाभ 15:29 - 17:02 शुभ
अमृत 17:02 - 18:35 शुभ

🚩चोघडिया, रात
चर 18:35 - 20:02 शुभ
रोग 20:02 - 21:29 अशुभ
काल 21:29 - 22:56 अशुभ
लाभ 22:56 - 24:23* शुभ
उद्वेग 24:23* - 25:50* अशुभ
शुभ 25:50* - 27:17* शुभ
अमृत 27:17* - 28:44* शुभ
चर 28:44* - 30:11* शुभ

💮होरा, दिन
चन्द्र 06:12 - 07:14
शनि 07:14 - 08:16
बृहस्पति 08:16 - 09:18
मंगल 09:18 - 10:20
सूर्य 10:20 - 11:22
शुक्र 11:22 - 12:23
बुध 12:23 - 13:25
चन्द्र 13:25 - 14:27
शनि 14:27 - 15:29
बृहस्पति 15:29 - 16:31
मंगल 16:31 - 17:33
सूर्य 17:33 - 18:35

🚩होरा, रात
शुक्र 18:35 - 19:33
बुध 19:33 - 20:31
चन्द्र 20:31 - 21:29
शनि 21:29 - 22:27
बृहस्पति 22:27 - 23:25
मंगल 23:25 - 24:23
सूर्य 24:23* - 25:21
शुक्र 25:21* - 26:19
बुध 26:19* - 27:17
चन्द्र 27:17* - 28:15
शनि 28:15* - 29:13
बृहस्पति 29:13* - 30:11

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मीन    > 05:26  से  06:50     तक
मेष     > 06:50  से  08:30     तक
वृषभ   > 08:30 से  10:28     तक
मिथुन  > 10:28  से 12:46     तक
कर्क    > 12:46  से 15:02     तक
सिंह    > 15:02  से  17:14    तक
कन्या  > 17:14  से   19:32   तक
तुला   >  19:32  से  21:44    तक
वृश्चिक > 21:44 से  00:08    तक
धनु     > 00:08  से  02:24    तक
मकर   > 02:24 से  03:58     तक
कुम्भ   > 03:58  से  05:22    तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

2+ 2 + 1 = 5 ÷ 4 = 1शेष
 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

सूर्य ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  2 + 2 + 5 = 9 ÷ 7 =  2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *गणगौर पूजन* 

*तृतीया क्षय*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

तुष्यन्ति भोजने विप्रा मयूरा घनगर्जिते ।
साधवः परसम्पत्तौ खलाः परविपत्तिषु ।।
।। चा o नी o।।

 हाथी को अंकुश से नियंत्रित करे.
घोड़े को थप थपा के.
सिंग वाले जानवर को डंडा दिखा के.
एक बदमाश को तलवार से.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-15

प्रवृत्तिं च निवृत्तिं च जना न विदुरासुराः।,
न शौचं नापि चाचारो न सत्यं तेषु विद्यते॥,

आसुर स्वभाव वाले मनुष्य प्रवृत्ति और निवृत्ति- इन दोनों को ही नहीं जानते।, इसलिए उनमें न तो बाहर-भीतर की शुद्धि है, न श्रेष्ठ आचरण है और न सत्य भाषण ही है॥,7॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकते हैं। बेवजह तनाव रह सकता है। सिर में चोट लग सकती है। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय बढ़ेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम करने तथा यात्रा पर जाने का मन बनेगा। आय बनी रहेगी।

🐂वृष
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। कुसंगति से बचें। कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। असमंजस की स्थिति बनेगी। लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें। भावनाओं को वश में रखें। मन की बात किसी को न बतलाएं। प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है।

👫मिथुन
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।

🦀कर्क
किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। बातचीत में संयम रखें। शत्रुता में कमी रहेगी। स्थायी संपत्ति की खरीदी-बिक्री की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।

🐅सिंह
यात्रा लंबी तथा मनोरंजक रह सकती है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से ओत-प्रोत रहेंगे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। चोट-रोग व चोरी-विवाद से बचें।

🙍‍♀️कन्या
ऐश्वर्यादि पर खर्च होगा। यश बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए काम मिल सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। विरोधी सक्रिय रहेंगे।

⚖️तुला
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। सृजनशीलता का विकास होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यापार-व्यवसाय सुखद रहेगा। जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। संतान संबंधी बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है।

🦂वृश्चिक
शत्रु पीठ पीछे षड्यंत्र रच सकते हैं। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराने रोग को नजरअंदाज न करें। व्यय होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय की गति धीमी रहेगी।

🏹धनु
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शत्रुभय रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा।

🐊मकर
सुख के साधन जुटेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। किसी विवाद में विजय मिल सकती है। सामाजिक काम करने का मन बनेगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कारोबारी कामकाज चलते रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🍯कुंभ
विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। किसी धार्मिक स्थल के दर्शन का कार्यक्रम बन सकता है। मित्रों से भेंट होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।

🐟मीन
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अनहोनी की आशंका निर्मूल नहीं हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के मामलों में हाथ न डालें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से क्लेश होगा। आय होगी। जोखिम न उठाएं।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*





*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*






You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


                       आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 30/03/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 30/03/2025, रविवार*


*प्रतिपदा , शुक्ल पक्ष,*
*चैत्र*
(समाप्ति काल)

तिथि--------- प्रतिपदा 12:48:52       तक 
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र---------- रेवती 16:34:03
योग-------------- ऐन्द्र 17:52:41
करण------------- बव 12:48:52
करण---------- बालव 22:59:08
वार-----------------------रविवार
माह-------------------------- चैत्र
चन्द्र राशि---------मीन 16:34:03
चन्द्र राशि------------------   मेष
सूर्य राशि-------------------   मीन
रितु------------------------ वसंत
आयन-------------------उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत-------------- 2082
गुजराती संवत------------ 2081 
शक संवत---------------- 1947 
कलि संवत---------------- 5126
सूर्योदय-------------- 06:13:08
सूर्यास्त--------------- 18:34:24
दिन काल------------ 12:21:16
रात्री काल------------- 11:37:37
चंद्रोदय-------------- 06:33:12
चंद्रास्त-----------------19:46:26
लग्न---- मीन 15°22' , 345°22'
सूर्य नक्षत्र-------- उत्तरा भाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र------------------ रेवती
नक्षत्र पाया------------------ स्वर्ण 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

च---- रेवती 11:17:13

ची---- रेवती 16:34:03

चु---- अश्विनी 21:50:59

चे---- अश्विनी 27:08:11

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  मीन 11°40,      उ oभाo   4        ञ 
चन्द्र= मीन    23°30 ,       रेवती   3      च 
बुध =मीन 05°52 '       उ o भा o 1       थ 
शु क्र= मीन 04°05, उ o फाo'       1       दू 
मंगल=मिथुन 28°30 ' पुनर्वसु '      3       हा 
गुरु=वृषभ  21°30  रोहिणी,         4        वु 
शनि=मीन 00°28 '   पू o भा o  , 4        दी 
राहू=(व) मीन 02°40 पू o भा o,     4        दी 
केतु= (व)कन्या 02°40   उ oफा o 2       टो

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 17:02 - 18:34 अशुभ
यम घंटा 12:24 - 13:56 अशुभ
गुली काल 15:29 - 17:02 अशुभ 
अभिजित 11:59 - 12:48 शुभ
दूर मुहूर्त 16:56 - 17:45 अशुभ
प्रदोष 18:34 - 20:56      शुभ

💮गंड मूल अहोरात्र अशुभ

🚩पंचक ⁵ 06:13 - 16:34 अशुभ

💮चोघडिया, दिन
उद्वेग 06:13 - 07:46 अशुभ
चर 07:46 - 09:18 शुभ
लाभ 09:18 - 10:51 शुभ
अमृत 10:51 - 12:24 शुभ
काल 12:24 - 13:56 अशुभ
शुभ 13:56 - 15:29 शुभ
रोग 15:29 - 17:02 अशुभ
उद्वेग 17:02 - 18:34 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
शुभ 18:34 - 20:02 शुभ
अमृत 20:02 - 21:29 शुभ
चर 21:29 - 22:56 शुभ
रोग 22:56 - 24:23* अशुभ
काल 24:23* - 25:50* अशुभ
लाभ 25:50* - 27:18* शुभ
उद्वेग 27:18* - 28:45* अशुभ
शुभ 28:45* - 30:12* शुभ

💮होरा, दिन
सूर्य 06:13 - 07:15
शुक्र 07:15 - 08:17
बुध 08:17 - 09:18
चन्द्र 09:18 - 10:20
शनि 10:20 - 11:22
बृहस्पति 11:22 - 12:24
मंगल 12:24 - 13:26
सूर्य 13:26 - 14:27
शुक्र 14:27 - 15:29
बुध 15:29 - 16:31
चन्द्र 16:31 - 17:33
शनि 17:33 - 18:34

🚩होरा, रात
बृहस्पति 18:34 - 19:33
मंगल 19:33 - 20:31
सूर्य 20:31 - 21:29
शुक्र 21:29 - 22:27
बुध 22:27 - 23:25
चन्द्र 23:25 - 24:23
शनि 24:23* - 25:21
बृहस्पति 25:21* - 26:19
मंगल 26:19* - 27:18
सूर्य 27:18* - 28:16
शुक्र 28:16* - 29:14
बुध 29:14* - 30:12

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मीन    > 05:30  से  06:54     तक
मेष     > 06:54  से  08:34     तक
वृषभ   > 08:34 से  10:32     तक
मिथुन  > 10:32  से 12:50     तक
कर्क    > 12:50  से 15:06     तक
सिंह    > 15:06  से  17:18    तक
कन्या  > 17:18  से   19:36   तक
तुला   >  19:36  से  21:48    तक
वृश्चिक > 21:48 से  00:12    तक
धनु     > 00:12  से  02:28    तक
मकर   > 02:28 से  04:02     तक
कुम्भ   > 04:02  से  05:26    तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा चिरौंजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  1 + 1 + 1 =  ÷ 4 = 3 शेष
 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

सूर्य ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  1 + 1 + 5 = 7 ÷ 7 =  0 शेष

शमशान वास = मृत्यु कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

*हिंदू नव वर्ष प्रारम्भ* 

*गुड़ी पड़वा (चैत्र नवरात्रि) प्रारम्भ* 

*सर्वार्थ सिद्धि योग 16:32 से* 

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

हस्ती अंकुशमात्रेण बाजी हस्तेन ताड्यते ।
श्रृड्गि लकुटहस्ते न खड्गहस्तेन दुर्जनः ।।
।। चा o नी o।।

 अपना पैर कभी भी इनसे न छूने दे...
१. अग्नि 
२. अध्यात्मिक गुरु 
३. ब्राह्मण 
४. गाय 
५. एक कुमारिका 
६. एक उम्र में बड़ा आदमी. 
५. एक बच्चा.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-15

द्वौ भूतसर्गौ लोकऽस्मिन्दैव आसुर एव च।,
दैवो विस्तरशः प्रोक्त आसुरं पार्थ में श्रृणु॥,

 हे अर्जुन! इस लोक में भूतों की सृष्टि यानी मनुष्य समुदाय दो ही प्रकार का है, एक तो दैवी प्रकृति वाला और दूसरा आसुरी प्रकृति वाला।, उनमें से दैवी प्रकृति वाला तो विस्तारपूर्वक कहा गया, अब तू आसुरी प्रकृति वाले मनुष्य समुदाय को भी विस्तारपूर्वक मुझसे सुन॥,6॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। नए विचार दिमाग में आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।

🐂वृष
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है।

👫मिथुन
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। लाभ होगा।

🦀कर्क
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगा।अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं।

🐅सिंह
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है।

🙍‍♀️कन्या
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आलस्य हावी रहेगा। प्रमाद न करें। विवेक का प्रयोग करें।

⚖️तुला
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🦂वृश्चिक
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।

🏹धनु
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। किसी कार्य की चिंता रहेगी।

🐊मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। प्रमाद न करें।

🍯कुंभ
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। चिंता दूर होगी। नौकरी में रुतबा बढ़ेगा।

🐟मीन
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*




You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


 
डॉ .समरदीप पांडेय ने सांसद रमेश अवस्थी से शिष्टाचार मुलाकात की आज भाजपा

किसान मोर्चा जूही मंडल मंडल महामंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने सांसद रमेश अवस्थी ‌से शिष्टाचार मुलाकात की। 

इस दौरान उन्होंने सांसद का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही पार्टी की नीतियों और नगर की राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉक्टर पांडे ने योगी सरकार की 8 साल कार्यकाल पर भी चर्चा की जिसे उन्होंने बेमिसाल बताया। रमेश अवस्थी का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था और वह संघ की भूमि में आते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर पांडे के साथ किसान मोर्चा के कई पदाधिकारी किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी, मंडल अध्यक्ष जसपाल भगत, उपाध्याय धीरज त्रिपाठी, मंडल मंत्री मुकेश रावत, वार्ड अध्यक्ष विजय मालवीय



FACEBOOK पर मॉडलिंग ऑफर लाखों की सैलरी का लालच पोर्नोग्राफी के लिए ऐसे हायर होती थीं लड़कियां !
FACEBOOK पर मॉडलिंग ऑफर लाखों की सैलरी का लालच पोर्नोग्राफी के लिए ऐसे हायर होती थीं लड़कियां !

सूत्रों के मुताबिक, नोएडा में फ्लैट पर जब रेड मारी गई तो वहां इस रैकेट में काम करने वाली 3 लड़कियां मिली, जो उस वक़्त ऑनलाइन जुड़ी हुई थी. और क्या कुछ पता चला आगे जानिए.

नोएडा:

ईडी ने 28 मार्च को नोएडा में छापेमारी कर पोर्न साइट के लिए कंटेंट मुहैया करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Noida  Pornography racket Busted)  किया था. विदेश से हो रही अवैध फंडिंग की जांच के दौरान जांच एजेंसी इन गिरोह तक पहुंची. जांच एजेंसी ने  इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. इस गिरोह को एक कपल चला रहा था. यह कपल ने नोएडा के एक फ्लैट में अवैध स्टूडियो बनाकर पोर्न वीडियो शूट कराता था. पोर्नोग्राफी रैकेट कैसे कर रहा था काम. इसका खुलासा किया गया है. 

कपल नोएडा के फ्लैट में चलाता था पोर्नोग्राफी रैकेट

सूत्रों के मुताबिक उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नाम के पति-पत्नी पिछले पांच साल से यह सिंडिकेट चला रहे थे. ये कपल साइप्रस स्थित टेक्नियस लिमिटेड नाम की कंपनी के लिए काम कर रहा था, जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स चलाती है. 

पहले रूस, अब भारत में पोर्नोग्राफी रैकेट

कपल ने बैंक में गलत पर्पस कोड देकर विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया. बैंक में इस पैसे को एडवरटाइजिंग और मार्केटंग रिसर्च से रिलेटेड दिखाया गया. अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है.

मुख्य आरोपी पहले रूस में एक ऐसे ही सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है. बाद में भारत आकर उसने अपनी पत्नी के साथ इस पोर्नोग्राफी रैकेट को शुरू किया.

Facebook के जरिए होती थीं लड़कियां हायर

ये सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए काम कर रहा था.सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने फेसबुक पर chapto.com नाम का एक पेज बनाया था.जिसमें लड़कियों को मॉडलिंग के ऑफर और मोटी सैलरी का लालच दिया जाता था. दिल्ली-एनसीआर की कई लड़कियों ने इस पेज के जरिए कपल से संपर्क किया. जब वे नोएडा के फ्लैट पर ऑडिशन के लिए पहुंचीं तो आरोपी महिला ने उनको पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया. आरोपी लड़कियों को 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का लालच देते थे. कई लड़कियां पैसे के लालच में आकर इस रैकेट का हिस्सा बन भी गईं. 

कैसे काम करती थीं लड़कियां?

ED सूत्रों के मुताबिक, नोएडा में फ्लैट पर जब रेड मारी गई तो वहां उन्हें इस रैकेट में काम करने वाली 3 लड़कियां भी मिली, जो उस वक़्त ऑनलाइन जुड़ी हुई थी. ED ने इन तीनों लड़कियों के भी बयान दर्ज किए है. जांच एजेंसी के मुताबिक 
ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के दौरान लड़कियों के भी अलग-अलग तरीके के टास्क होते थे. मतलब कस्टमर जितना पैसा भेजता था उसी हिसाब से लड़कियां एक्ट करती थीं. जैसे, हाफ फेस शो (जहां चेहरा आधा दिखता था), फुल फेस शो (जहां पूरा चेहरा दिखता था), न्यूड कैटेगरी (जिसमें पूरी तरह नग्नता होती थी) आदि. 

सर्विस लेने के लिए ग्राहकों को टोकन खरीदने पड़ते थे. इसके लिए उनसे अलग-अलग रकम वसूली जाती थी. इस कमाई का 75% हिस्सा पति-पत्नी के पास जाता था, जबकि 25 प्रतिशत हिस्सा लड़कियों को दिया जाता था.

कैसे मिलती थी पोर्नोग्राफी की पेमेंट?

कस्टमर का पैसा ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने वाले लोगों के पास सबसे पहले क्रिप्टो करंसी के जरिए आता था. उसके बाद पकड़े गए पति-पत्नी के पास आता था. जांच एजेंसियों को शक है कि इस रैकेट के जरिए अब तक हजारों लड़कियां हायर की जा चुकी होंगी. अधिकारियों का मानना है कि देशभर में इस तरह के ऑनलाइन रैकेट की संख्या लाखों में हो सकती है.  ED ने जब नोएडा के फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां एक प्रोफेशनल वेबकैम स्टूडियो मिला. फ्लैट के ऊपरी हिस्से को एक हाई-टेक सेटअप में बदला गया था, जहां से ऑनलाइन कंटेंट प्रसारित किया जाता था. 

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.