*|| 🕉️ ||*
🌞सुप्रभातम🌞
* आज का पंचांग*
दिन-शनिवार, दिनांक 01/03/
कलियुगाब्द.........................5126
विक्रम संवत्........................2081
शक संवत्...........................1946
मास..................................फाल्गुन
पक्ष......................................शुक्ल
तिथी.................................द्वितीया
रात्रि 12.10 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि................................उत्तरायण
सूर्योदय ............प्रातः 06.48.55 पर
सूर्यास्त...........संध्या 06.30.02 पर
सूर्य राशि..............................कुम्भ
चन्द्र राशि...............................मीन
गुरु राशी..............................वृषभ
नक्षत्र.......................पूर्वाभाद्रपदा
प्रातः 11.14 पर्यंत पश्चात उत्तरभाद्रपदा
योग...................................साध्य
दोप 04.17 पर्यंत पश्चात शुभ
करण..................................बालव
दोप 01.43 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु....................(तपस्य) शिशिर
दिन.................................शनिवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
01 मार्च सन 2025 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक..........................1
🔯 शुभ रंग.........................नीला
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.55 से 12.41 तक ।
👁🗨 *राहुकाल :-*
प्रात: 09.26 से 10.52 तक ।
🌞 *उदय लग्न मुहूर्त -*
*कुम्भ*
05:59:54 07:33:14
*मीन*
07:33:14 08:52:48
*मेष*
08:52:48 10:28:17
*वृषभ*
10:28:17 12:24:11
*मिथुन*
12:24:11 14:39:10
*कर्क*
14:39:10 16:59:53
*सिंह*
16:59:53 19:17:33
*कन्या*
19:17:33 21:34:13
*तुला*
21:34:13 23:54:06
*वृश्चिक*
23:54:06 26:13:02
*धनु*
26:13:02 28:17:21
*मकर*
28:17:21 29:59:54
🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा - यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.59 से 09.25 तक शुभ
दोप. 12.17 से 01.44 तक चर
दोप. 01.44 से 03.10 तक लाभ
दोप. 03.10 से 04.36 तक अमृत
संध्या 06.02 से 07.36 तक लाभ
रात्रि 09.10 से 10.43 तक शुभ ।
💮 *आज का मंत्र :-*
।। ॐ आंजनेय नम: ।।
📢 *संस्कृत सुभाषितानि -*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
यथा प्रदीप्तं ज्वलनं पतङ्गा विशन्ति नाशाय समृद्धवेगाः ।
तथैव नाशाय विशन्ति लोका- स्तवापि वक्त्राणि समृद्धवेगाः ॥११- २९॥
अर्थात :
जैसे पतंग मोहवश नष्ट होने के लिए प्रज्वलित अग्नि में अतिवेग से दौड़ते हुए प्रवेश करते हैं, वैसे ही ये सब लोग भी अपने नाश के लिए आपके मुखों में अतिवेग से दौड़ते हुए प्रवेश कर रहे हैं॥29॥
🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*दांतों से कैविटी कैसे हटाये :-*
*4. फ्लोराइड टूथपेस्ट -*
यदि आप दांतों की कैविटी को दूर करना चाहते हैं तो फ्लोराइड टूथपेस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। यह कैविटी को रोकने में बहुत ही मदद करता है। यह दिखाने के लिए व्यापक शोध किया गया है कि फ्लोराइड टूथपेस्ट के साथ दांतों पर नियमित रूप से ब्रश करने से कैविटी रूक सकती है, परन्तु अधिक फ्लोराइड वाले टूथ पेस्ट से अन्य दुष्प्रभाव भी है अत: दन्त चिकित्सक से विमर्श कर उपयोग करे |
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान से कष्ट रहेगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। निजीजनों में असंतोष हो सकता है। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। अधीनस्थों की ओर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी।
👩🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे। जीवनसाथी का ध्यान रखें।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। अतः उसका परित्याग करें। व्यापार लाभप्रद रहेगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी। मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। वाणी पर संयम रखें।
☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
🇮🇳🇮🇳
Post a Comment