होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा

 

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा

होली का त्‍योहार रंगों का तो पर्व होता है लेकिन होली की रात तंत्र-मंत्र भी बहुत होता है. होली के रात किए गए टोटके किस्‍मत बदल सकते हैं. साथ ही बुरी नजर से निजात मिलती है.

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा











होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन की रात बहुत खास होती है. इस दिन श्‍मशान घाट से लेकर सड़क के चौराहों तक खूब तंत्र-मंत्र होता है. साथ ही यह रात कई तरह के टोटके-उपाय करने के लिए खास होती है. होलिका दहन की रात किए गए उपाय नजर दोष से निजात दिलाते हैं. साथ ही ये उपाय नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति, धन-दौलत दिलाते हैं. जानिए होली की रात के टोटके-उपाय.

होली की रात के टोटके

  • होलिका दहन की रात घर की नजर उतारें और उस टोटके को होलिका दहन में जला दें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. इस रात दुकान या अपने वर्कप्‍लेस की नजर उतारकर उसे भी होलिका में दहन कर दें.
  • होली के दिन भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें.
  • यदि नौकरी में समस्‍या आ रही है तो होलिका दहन के दिन एक नारियल अपने सिर से वारें औ‍र फिर होलिका की अग्नि में जला दें. ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
  • यदि कोई व्‍यक्ति लगातार बीमारी से परेशान है तो होलिका दहन के बाद बची हुई राख को मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है.
  • किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो होलिका दहन के समय अग्नि में नारियल, पान और सुपारी भेंट करें.
  • बेतहाशा खर्च हो रहा हो तो होलिका दहन के दूसरे दिन थोड़ी सी राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रख दें. इससे घर में पैसा टिकने लगता है. साथ ही धन की आवक भी बढ़ती है.
  • दांपत्‍य जीवन की खुशहाली के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें. इसके बाद केसर का तिलक करके घी का दीपक जलाकर पूजन करें. 
  • विवाद में बाधाएं आ रही हों तो होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और मुड़कर ना देखे.
  • बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बनाएं और उसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. B.I.News/ www.newsbin24.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



होली,टोटके

This is the most recent post.
Older Post

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.