IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Rohit Sharma as captain: रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है, यह तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ मिलकर खिताब जीता था तो वहीं दूसरी बार 2013 में खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. अब 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत की जीत में रोहित शर्मा ने कमाल किया और 76 रन की शानदार पारी खेली.
रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का कमाल किया हो.
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित की पारी ने भारत को खिताब दिलाने का काम किया.
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हार मैच की बात करें तो रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये. भारत की जीत में एक ओर जहां रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद हर किसी ने जमकर जश्न मनाया. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर कमेंट्री छोड़ किसी बच्चे तरह झूमते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Final) को हराकर एक बार फिर देश के नाम चैंपियंस ट्रॉफी की है. इसी के साथ टीम इंडिया दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार (तीन बार) चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. इस वक्त भारत की 140 करोड़ की आबादी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. क्या बच्चे.. क्या बूढ़े, भारत की खिताबी जीत ने एक-एक देशवासी के दिल में खुशी का जोश भर दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की जीत पर दर्शकों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी जमकर डांस किया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी टीम इंडिया की जीत पर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान में ही उछल-उछलकर नाचने लगे. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ टीम इंडिया को व्हाइट कोट में चैंपियंस ट्रॉफी लेकर जश्न मनाते देखा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस जश्न का मजा सुनील गावस्कर ने अपने डांस से बढ़ा दिया है. इस वीडियो में सुनील गावस्कर की खुशी सातवें आसमान पर दिख रही है. पूर्व स्टार क्रिकेटर बच्चों की तरह नाचते दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि टीम इंडिया की जीत कितना मायने रखती है. वहीं, सुनील के पीछे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा भी खड़े नजर आ रहे हैं.
Post a Comment