क्यों बंद हुआ LML Vespa स्कूटर, कैसे नज़र लगी लोहिया मशीन्स लिमिटेड और वेस्पा की दोस्ती को कानपुर वाली कंपनी की कहानी

क्यों बंद हुआ LML Vespa स्कूटर, कैसे नज़र लगी लोहिया मशीन्स लिमिटेड और वेस्पा की दोस्ती को कानपुर वाली कंपनी की कहानी

क्यों बंद हुआ LML Vespa स्कूटर, कैसे नज़र लगी लोहिया मशीन्स लिमिटेड और वेस्पा की दोस्ती को कानपुर वाली कंपनी की कहानी

एलएमएल वेस्पा कहने को तो एक स्कूटर का नाम है, लेकिन इसमें एलएमल एक भारतीय कंपनी और वेस्पा एक विदेशी ब्रांड है.

  • एलएमएल का फुल फॉर्म 'लोहिया मशीन्स लिमिटेड' है.
  • एलएमएल ने पियाजियो के साथ LML Vespa स्कूटर लॉन्च किया था.
  • वित्तीय कारणों से एलएमएल कंपनी 2018 में बंद हो गई.

LML Vespa Story: देश में 1980 और 90 के दशक में स्कूटर के नाम पर दो ही ब्रांड फेमस थे…एक चेतक तो दूसरा एलएमएल वेस्पा. हालांकि, बजाज ग्रुप का स्कूटर चेतक आज भी नए अवतार के साथ बाजार में चल रहा है, लेकिन एलएमएल वेस्पा अब नहीं दिखता है. क्या आप जानते हैं एलएमएल वेस्पा स्कूटर कौन-सी कंपनी बनाती है, LML का फुल फॉर्म क्या है, और अब स्कूटर बनाने वाली यह कंपनी किस स्थिति में है. चूंकि, एक जमाने में एलएमएल वेस्पा स्कूटर का बड़ा नाम था और यह सड़कों पर शान से चलता था, इसलिए एलएमएल वेस्पा को लेकर आज भी लोगों के मन में ढेरों सवाल है. आइये आपको देते हैं इन सवालों का जवाब…

क्या है LML का फुल फॉर्म

एलएमएल वेस्पा में वेस्पा प्रोडक्ट का नाम था जबकि एलएमएल कंपनी का. LML, का फुल फॉर्म ‘लोहिया मशीन्स लिमिटेड’ था. इस कंपनी की शुरुआत 1983 में पियाजियो के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर हुई थी, जो भारत में वेस्पा पीएक्स लेकर आई. इसके बाद LML सेलेक्ट और अन्य मॉडलों के रूप में विकसित हुई.

LML Vespa Story: देश में 1980 और 90 के दशक में स्कूटर के नाम पर दो ही ब्रांड फेमस थे…एक चेतक तो दूसरा एलएमएल वेस्पा. हालांकि, बजाज ग्रुप का स्कूटर चेतक आज भी नए अवतार के साथ बाजार में चल रहा है, लेकिन एलएमएल वेस्पा अब नहीं दिखता है. क्या आप जानते हैं एलएमएल वेस्पा स्कूटर कौन-सी कंपनी बनाती है, LML का फुल फॉर्म क्या है, और अब स्कूटर बनाने वाली यह कंपनी किस स्थिति में है. चूंकि, एक जमाने में एलएमएल वेस्पा स्कूटर का बड़ा नाम था और यह सड़कों पर शान से चलता था, इसलिए एलएमएल वेस्पा को लेकर आज भी लोगों के मन में ढेरों सवाल है. आइये आपको देते हैं इन सवालों का जवाब…

क्या है LML का फुल फॉर्म

एलएमएल वेस्पा में वेस्पा प्रोडक्ट का नाम था जबकि एलएमएल कंपनी का. LML, का फुल फॉर्म ‘लोहिया मशीन्स लिमिटेड’ था. इस कंपनी की शुरुआत 1983 में पियाजियो के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर हुई थी, जो भारत में वेस्पा पीएक्स लेकर आई. इसके बाद एलएमएल सेलेक्ट और अन्य मॉडलों के रूप में विकसित हुई.

फिर से वापस करेगा LML?

उधर, 2012 में, Piaggio ने भारत में फिर से एंट्री ली और Vespa ब्रांड के तहत स्कूटर्स लॉन्च किए. वहीं, श्रमिक हड़तालों और वित्तीय परेशानियों के चलते एलएमएल को प्रोडक्शन में रुकावटों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते आखिरकार 2018 में एलएमएल कंपनी बंद हो गई. हालांकि, 2021 में खबर आई थी कि LML इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में वापसी कर सकती है. लेकिन, अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है.

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.