22 की उम्र में IPS 'लेडी सिंघम' और 28 में इस्तीफा, 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा ने ऐसा क्यों किया?
काम्या मिश्रा को बिहार की लेडी सिंघम कहा जाता है. दरअसल, साल 2024 में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतनराम के हत्याकांड मामले में काम्या मिश्रा ने कई बड़े खुलासे किए थे, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं थीं.
IPS Kamya Mishra Resignation: बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर तेजतर्रार IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर हो गया है. काम्या मिश्रा ने अगस्त 2024 में ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वो लंबे समय तक छुट्टी पर चली गईं, अब राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. काम्या मिश्रा के इस्तीफे ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. इसके पीछे की वजह ये है कि काम्या मिश्रा वो IPS अधिकारी हैं, जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर लिया था और अब महज 28 साल की ऐज में उन्होंने IPS के पद से इस्तीफा दे दिया. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली काम्या मिश्रा के बारे में अब लोग गूगल पर काफी कुछ सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं काम्या मिश्रा के बारे में कुछ अनकही अनसुनी दास्तां.
कहानी काम्या मिश्रा की-
- काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.
- काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है.
- इसके बाद उन्होंने साल 2019 में UPSC का एग्जाम क्रैक किया था.
- काम्या ने महज 22 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर लिया था.
- उन्हें UPSC एग्जाम में देश में 172वीं रैंक मिली थी.
- काम्या को पहले हिमाचल कैडर मिला था.
- बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया.
- काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी IPS अधिकारी हैं.
- अवधेश सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के IPS हैं.
- काम्या और अवधेश की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं
- दोनों ने साल 2011 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी.
- अवधेश सरोज IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.
- काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.
- काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है.
- इसके बाद उन्होंने साल 2019 में UPSC का एग्जाम क्रैक किया था.
- काम्या ने महज 22 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर लिया था.
- उन्हें UPSC एग्जाम में देश में 172वीं रैंक मिली थी.
- काम्या को पहले हिमाचल कैडर मिला था.
- बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया.
- काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी IPS अधिकारी हैं.
- अवधेश सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के IPS हैं.
- काम्या और अवधेश की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं
- दोनों ने साल 2011 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी.
- अवधेश सरोज IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.
काम्या मिश्रा ने नौकरी क्यों छोड़ी?
अब बड़ा सवाल ये है कि काम्या मिश्रा ने IPS जैसी प्रतिष्ठित और सम्मानित नौकरी छोड़ने का फैसला क्यों लिया? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काम्या ने निजी और पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया.
Post a Comment